Move to Jagran APP

Kia, Hyundai और LG Chem शुरू की वैश्विक प्रतिस्पर्धा, करेगी EV और बैटरी स्टार्टअप में निवेश

Hyundai मोटर कॉर्पोरेशन Kia मोटर्स कॉर्पोरेशन और LG Chem ने संयुक्त रूप से ईवी एंड बैटरी चैलेंज (EVBC) को प्रायोजित करने का फैसला किया है जो एक वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 23 Jun 2020 01:09 PM (IST)Updated: Tue, 23 Jun 2020 01:09 PM (IST)
Kia, Hyundai और LG Chem शुरू की वैश्विक प्रतिस्पर्धा, करेगी EV और बैटरी स्टार्टअप में निवेश
Kia, Hyundai और LG Chem शुरू की वैश्विक प्रतिस्पर्धा, करेगी EV और बैटरी स्टार्टअप में निवेश

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटोमोबाइल में भविष्य अब इलेक्ट्रिक कारों का ही है और बड़े-बड़े कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी टेक्नोलॉजी के लिए नए तरीके ढूंढ रही हैं। इन तरीकों में से एक होनहार बैटरी और इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप की पहचान करना और उनके साथ सहयोग करना हो सकता है। इनमें बड़ी कोरियाई कंपनियों की एक तिकड़ी, हुंडई मोटर कॉर्पोरेशन, किआ मोटर्स कॉर्पोरेशन और LG Chem भी ऐसा ही करेगी। इन कंपनियों ने संयुक्त रूप से "ईवी एंड बैटरी चैलेंज (EVBC) को प्रायोजित करने का फैसला किया है, जो एक वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य संभावित निवेश और सहयोग के लिए दुनिया भर के टॉप 10 ईवी और बैटरी स्टार्टअप की पहचान करना है। 'न्यू एनर्जी नेक्सस' नामक कंपनी, जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय स्टार्टअप सहायता संगठन है, उक्त प्रतियोगिता का प्रबंधन करेगी।

prime article banner

इस प्रतियोगिता का विचार एक ऐसे मंच की पेशकश करना है जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी स्टार्टअप अपनी टेक्नोलॉजी और व्यापार मॉडल दिखा सकते हैं। तीन प्रायोजक कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स और ग्राहकों को बेहतर मूल्य देने के लिए कोर टेक्नोलॉजी और क्षमताओं की पहचान करने के लिए देखेंगी। टॉप 10 स्टार्टअप 'प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट' परियोजनाओं पर Hyundai, Kia और LG Chem के साथ काम करेंगी और इन कंपनियों की टेक्नोलॉजी विशेषज्ञता, संसाधनों और प्रयोगशालाओं का उपयोग भी करेंगे। Hyundai मोटर ग्रुप साल 2025 तक 44 ईको-फ्रेंडली मॉड्लस लॉन्च करेगी जिसमें 23 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स होंगे।

Hyundai मोटर ग्रुप के प्रेसिडेंट और चीफ इनोवेशन ऑफिसर, Youngcho Chi ने कहा, "हम स्टार्टअप के साथ अपने सहयोग का विस्तार कर रहे हैं जिसमें आशाजनक और नए विचार हैं। हम विभिन्न स्टार्ट-अप्स के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं, जो वैश्विक स्तर पर ईवी मार्केट और अगली जनरेशन के बैटरी इनोवेशन का नेतृत्व करेंगे, जिसमें LG Chem के साथ एक संयुक्त कार्यक्रम होगा, जिसमें विश्व स्तरीय बैटरी टेक्नोलॉजी है।"

ईवी चार्जिंग, फ्लीट मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट्स, मैटेरियल्स, रीसाइक्लिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर काम कर रहे स्टार्टअप इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। व्यवसाय की व्यवहार्यता और टेक्नोलॉजी पर आधारित पहली समीक्षा पास करने वाले आवेदक वर्चुअल इंटरव्यू के माध्यम से जाएंगे और फिर सिलिकॉन वैली, USA में Hyundai CRADLE में दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.