अगले महीने लॉन्च होंगी ये धांसू कारें, ये इलेक्ट्रिक कार मचा देगी धूम!
जून 2022 के पहले सप्ताह में दो नई कार लॉन्च होंगी जिनका नाम किआ EV6 और वोक्सवैगन विटरस है। भारत में नया किआ इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर 2 जून को बिक्री के लिए जाएगा जबकि VW की नई मिड-साइज़ सेडान 9 जून को आएगी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में अगले हफ्ते दो धांसू कारें लॉन्च होने को तैयार है। इसमें किआ की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम भी शामिल है। ऐसे में अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो दोनों कारों में से कोई एक विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। आइये जानते हैं अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली किआ और फॉक्सवैगन कारों के बारे में।
KIA EV6 (2 June)
KIA इंडियन मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए तैयार है। खास बात ये है कि कंपनी देश में केवल 100 यूनिट इलेक्ट्रिक कार बेचने की प्लानिंग कर रही है। इस गाड़ी की बुकिंग 26 मई से शुरू हो चुकी है।
किआ ईवी6 के बाद हुंडई IONIQ5 के साथ भारतीय बाजार में अगले कुछ महीनों में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है। ये दोनों गाड़ियां एक ही प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है। इंटरनेशल मार्केट में दोनों गाड़ियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती है। प्लेटफॉर्म के साथ ये दोनों गाड़ियां बैटरी पैक, मोटर और कई हद तक फीचर्स साझा करती हैं।
VOLKSWAGEN VIRTUS (9 June)
वर्टस एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और स्प्लिट एलईडी टेल लैंप्स को स्पोर्ट करेगा। इसके फ्रंट बंपर और ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट मिलेगा और इसमें शार्क फिन एंटेना, इलेक्ट्रिक सन-रूफ और नए 16 इंच के अलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे। इस सेडान में ग्राहकों की सुविधा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जहां टॉप वेरिएंट 6 एयरबैग से लैस है। सेफ्टी फीचर्स के संदर्भ में इसमें रियर पॉर्किंग सेंसर, रियर पॉर्किंग कैमरा, टायर प्रेशर चेकर करने वाली डिवाइस जैसी आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
फॉक्सवैगन की नई सेडान वर्टस 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह वीडब्ल्यू वेंटो के डॉयमेंशन में बड़ा होगा, डॉयमेंशन की बात करें तो, यह लंबाई में 4,561 मिमी, चौड़ाई में 1,752 मिमी और ऊंचाई में 1,507 मिमी 2,651 मिमी के व्हीलबेस के साथ आता है, जिसकी वजह से यह वेंटो की तुलना में लंबा, चौड़ा और लंबा बनाता है, 2,553 मिमी लंबे व्हीलबेस देता है। इस गाड़ी में बूट स्पेस 521 लीटर का है। आपको बता दें, वर्टस इस सेगमेंट की सबसे बड़ी कार है।
Edited By Atul Yadav