Move to Jagran APP

Kia Carens को Global NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग; जानिए, बड़ो और बच्चों के लिए कितनी सुरक्षित

Global NCAP में Kia Carens ने बाल सुरक्षा में पांच स्टार और वयस्क सुरक्षा में तीन स्टार हासिल किए हैं। जिस एमपीवी का परीक्षण किया वह फ्रंटल एयरबैग बेल्ट प्री-टेंशनर बेल्ट लोड लिमिटर्स साइड हेड कर्टेन एयरबैग और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट से लैस थी। रिजल्ट में कहा गया कि ड्राइवर और यात्री के सिर पर सामने का प्रभाव अच्छा था।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Tue, 23 Apr 2024 04:17 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 04:17 PM (IST)
Global NCAP में Kia Carens को 3-स्टार रेटिंग मिली है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Global NCAP ने Kia Carens का क्रैश टेस्ट रिजल्ट पब्लिश किया है। एमपीवी ने बाल सुरक्षा में पांच स्टार और वयस्क सुरक्षा में तीन स्टार हासिल किए हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कैरेंस का दो बार टेस्ट किया गया था, क्योंकि पहली बार में इसे वयस्क सुरक्षा में 0-स्टार मिले थे। मई 2023 से दिसंबर 2023 तक उत्पादित यूनिट्स को 0-स्टार मिले और उसके बाद उत्पादित यूनिट्स को 3 स्टार मिले हैं।

loksabha election banner

बड़ों और बच्चों के लिए इतनी सुरक्षित 

Global NCAP ने जिस एमपीवी का परीक्षण किया वह फ्रंटल एयरबैग, बेल्ट प्री-टेंशनर, बेल्ट लोड लिमिटर्स, साइड हेड कर्टेन एयरबैग और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट से लैस थी। रिजल्ट में कहा गया कि ड्राइवर और यात्री के सिर पर सामने का प्रभाव अच्छा था। ड्राइवर की गर्दन को अपर्याप्त सुरक्षा मिली, जबकि यात्री की गर्दन अच्छी तरह से सुरक्षित थी।

यह भी पढ़ें- 3.55 करोड़ की कीमत पर लॉन्‍च हुई Aston Martin की New Vantage सुपरकार, जानें क्‍या हैं खासियत

साइड इफेक्ट के मामले में सिर, छाती, पेट और श्रोणि की सुरक्षा अच्छी थी। साइड पोल इम्पैक्ट नहीं किया गया। कार सभी संस्करणों में मानक के रूप में सभी बैठने की स्थिति में 3-पॉइंट बेल्ट प्रदान करती है।

Kia Carens की कीमत और वेरिएंट 

किआ कैरेंस की कीमत वर्तमान में 10.52 लाख रुपये से 19.57 लाख रुपये के बीच है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसे दस वेरिएंट में पेश किया जा रहा है। इसमें प्रीमियम, प्रीमियम (O), प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्रेस्टीज प्लस, प्रेस्टीज प्लस (O), लग्जरी, लग्जरी (O), लग्जरी प्लस और एक्स-लाइन है। ग्राहक कैरेंस को 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में प्राप्त कर सकते हैं। तीन इंजन विकल्प हैं जिन्हें ग्राहक चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इंडियन मार्केट में लगातार बढ़ रहा Electric Vehicles का वर्चस्व, ICRA ने पेश की 'फ्यूचर रिपोर्ट'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.