Move to Jagran APP

30 April से इन दो कंपनियों की कारें खरीदना होगा महंगा, जानें कितनी बढ़ेंगी कीमत

भारतीय बाजार में कार निर्माताओं की ओर से समय समय पर कीमतों में बढ़ोतरी की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 April से दो और कंपनियों की ओर से अपनी कारों और एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी करने की तैयारी की जा रही है। किन कंपनियों की कारों को 30 अप्रैल से खरीदना महंगा हो रहा है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Wed, 24 Apr 2024 01:00 PM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2024 01:00 PM (IST)
30 April से दो कंपनियों की ओर से अपनी कारों और एसयूवी की कीमत बढ़ाई जा रही है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में जल्‍द ही दो कंपनियों की कारों और एसयूवी को खरीदना महंगा हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक किन कंपनियों की ओर से 30 April से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। हम इस खबर में खबर में आपको बता रहे हैं कि किन कंपनियों की ओर से अपनी कारों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी।

loksabha election banner

ये कंपनियां बढ़ा रही दाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक Jeep और Citroen की कारों और एसयूवी को खरीदना महंगा होने जा रहा है। दोनों कंपनियां अपनी कारों और एसयूवी की कीमतों को 30 अप्रैल से बढ़ाने जा रही हैं। स्‍टेलेंटिस की ओर से यह जानकारी दी गई है कि जीप और सिट्रॉएन की कारों की कीमतों को अप्रैल के आखिर में बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- छह लाख की एसयूवी बनी भारतीयों की पसंद, लगातार तीसरे साल हुई 30 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री

कितनी बढ़ेंगी कीमत

जानकारी के मुताबिक जीप और सिट्रॉएन की कारों की कीमतों में 0.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। जिसके बाद दोनों कंपनियों की कारों की कीमत चार हजार रुपये से लेकर 17 हजार रुपये तक बढ़ जाएंगी। कंपनी के मुताबिक इनपुट कॉस्‍ट और ऑपरेशनल खर्च के बढ़ने के कारण कीमतों को बढ़ाया जा रहा है।

Citroen के पोर्टफोलियो में हैं ये कारें

सिट्रॉएन की ओर से भारत में C3, C3 Aircross, C5 Aircross और इलेक्ट्रिक कार के तौर पर EC3 को ऑफर किया जाता है। इसके अलावा कंपनी की योजना के मुताबिक भारत में जल्‍द ही बेसाल्‍ट कूपे एसयूवी को लॉन्‍च करने की है। कंपनी की C3 की एक्‍स शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये से शुरू होती है। C3 Aircross की कीमत 9.99 लाख रुपये, C5 Aircross की कीमत 36.91 लाख रुपये और इलेक्ट्रिक कार EC3 की कीमत 12.69 लाख रुपये एक्‍स शोरूम से शुरू होती है।

Jeep करती है इन दमदार एसयूवी को ऑफर

जीप की ओर से भारत में Compass, Meridian, Wrangler और Cherokee जैसी दमदार एसयूवी को ऑफर किया जाता है। जीप की ओर से Compass की एक्‍स शोरूम कीमत 20.69 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी Meridian SUV की कीमत 33.60, Wrangler की कीमत 62.65 लाख रुपये और Cherokee की कीमत की शुरूआत 80.50 लाख रुपये एक्‍स शोरूम से होती है।

यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर को पसंद हैं लग्‍जरी कारें, Maruti से लेकर Nissan GT R भी है गैराज में शामिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.