Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2021 - एंटरटेनर ऑफ द ईयर कैटेगरी में अवार्ड के लिए ये हैं दावेदार

इसके प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर Sky247 नेटवर्किंग पार्टनर Koo और पार्टनर BetBarter हैं। अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग कैटगरी में ब्रांड्स को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें ENTERTAINER OF THE YEAR भी एक कैटगरी है आइए जानते हैं साल के बेस्ट लग्जरी कार के नॉमिनी के बारे में।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Fri, 26 Nov 2021 05:53 PM (IST)Updated: Sat, 27 Nov 2021 06:55 AM (IST)
Jagran HiTech Awards 2021 - एंटरटेनर ऑफ द ईयर कैटेगरी में अवार्ड के लिए ये हैं दावेदार
Jagran HiTech Awards 2021 एंटरटेनर ऑफ द ईयर कैटेगरी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com आगामी 3 दिसम्बर, को 'Jagran HiTech Awards 2021' का आयोजन करने जा रही है। ये Awards मोबाइल (Tech) और मोबोलिटी (Auto) के क्षेत्र में दिग्गजों को दिए जाएंगे। इसके प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर Sky247, नेटवर्किंग पार्टनर Koo और पार्टनर BetBarter हैं। अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग कैटगरी में ब्रांड्स को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें ENTERTAINER OF THE YEAR भी एक कैटगरी है, आइए जानते हैं इस साल की एंटरटेनर

prime article banner

कार नॉमिनी के बारे में।

Mercedes E63 S

मर्सिडीज ई 63 एस (Mercedes- E63 S) सबसे महंगी माने जाने वाली कार में से एक है। इस सेडान में 3982 cc का इंजन दिया गया है। फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 66 लीटर है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की इस कार में amg mct 9g गियर बॉक्स सपोर्ट मिलता है। इसके इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग में टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग कॉलम दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर ब्रेक वेन्टीलेटेड डिस्क टाइप हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक टैकोमीटर और मल्टी ट्रिपमीटर के साथ डिजिटल क्लॉक और डिजिटल ओडोमीटर का ऑप्शन दिया गया है। ड्यूल टोन डैशबोर्ड पर आउटसाइड टेम्प्रेचर डिस्प्ले इसके इंटीरियर को और भी क्लासी लुक देता है। रिमोट कण्ट्रोल ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 12.3 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे एंटरटेनिंग फीचर इसमें दिए गए हैं। म्यूजिक के लिए इसमें फ्रंट और रियर में कुल मिलाकर13 स्पीकर्स लगे हैं। Mercedes E63 S की कीमत 1.71 करोड़ है।

BMW M5

बीएमडब्ल्यू एम5 (BMW M5) भी लग्जीरियस और एंटरटेनिंग कार की सीरीज में शामिल है। अगर इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कलेक्शन की बात की जाए, तो यह कार टॉप क्लास फीचर्स से लेस है। इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम टचस्क्रीन एप्पल कार प्ले और एंड्रॉएड ऑटो के साथ दिया गया है। CRP सनरूफ और फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी इसके आकर्षण है। इसमें वायरलेस चार्जिंग, ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी फैसिलिटी मिलती है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 360 व्यू कैमरा, 6 एयरबैग पार्किंग असिस्टेंट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका इंजन 4395 cc का है। यह सेडान कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इस कार में 19 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस बेहतरीन कार की कीमत ₹1.62 करोड़ है।

Audi RS5

ऑडी आरएस5 (Audi RS5) में 2894 सीसी का पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 58 लीटर है। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। ऑडी आरएस5 में पावर स्टीयरिंग के साथ, एंटी-लॉक सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 6 कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट और रियर में वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक लगे हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक टैकोमीटर, मल्टी ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और डिजिटल क्लॉक लगा है। इस कार में आपको इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सीट मिलती है। Audi RS5 की कीमत ₹ 1.04 करोड़ रुपये है।

MINI JCW

मिनी जेसीडब्ल्यू (MINI JCW) में 1998 cc का इंजन दिया गया है। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्पोर्ट मोड में उपलब्ध है। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 44 लीटर है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, AUX कॉम्पबिलिटी, iPod कॉम्पबिलिटी MP3 प्लेबैक, फोन और ऑडियो स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इंटरनल हार्डड्राइव, GPS नेविगेशन सिस्टम, टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वॉइस कमांड का ऑप्शन्स मिलता है। म्यूजिक सिस्टम के लिए इसमें 6 स्पीकर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। MINI JCW हैचबैग की कीमत 45 लाख से 52 लाख रुपये तक है। 

अगर आप चाहते हैं कि आप अपनी पसंदीदा SUV को वोट करें या आप अवॉर्ड और नॉमिनी के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://event.jagran.com/events/hitech-awards/mobile.html


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.