Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

By BhavanaEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 07:25 PM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 07:25 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार
सब कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

loksabha election banner

Kia SonetKia Motors की भारत में पहली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बुकिंग शुरू होने के बाद 1 महीने के भीतर ही इस गाड़ी को 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स के आंकड़े मिल गए। पावर स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Kia Sonet में रिफाइंड 1.5 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (100 PS की पावर जेनरेट करता है) और दूसरा (115 PS की पावर जेनरेट करता है) 6 स्पीड एडवांस एटी के साथ है।

दूसरा G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 120 PS की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ है। तीसरा एंडवास G1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (83PS की पावर जेनरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है, जो कि 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इस कार के वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें दो विकल्प हैं। पहला GT Line (जीटी लाइन) और दूसरा Tech Line (HT Line)। जहां जीटी लाइन में तीन वेरियेंट्स हैं- TK, GTX और GTX+. वहीं Tech Line में चार ट्रिम्स हैं-  HTE, HTK, HTX और HTX+ इस कार के फीचर में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, बोस 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, स्मार्ट प्योर एयर प्योरिफायर विद वायरस प्रोटेक्शन शामिल हैं। इस कार में कनेक्टेड फीचर्स को स्मार्टफोन से आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। वहीं कार में यूवीओ कनेक्टेड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

Maruti Vitara Brezza: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में Maruti Vitara Brezza कार की शुरुआत काफी अच्छी रही है। लोगों के बीच इस कार को खूब पसंद किया जा रहा है। गाड़ी का बॉक्सी डिजाइन, फ्लैट बोनेट, अग्रेसिव फ्रंट ग्रिल, बंपर्स, बड़े व्हील आर्च और हेडलैंप्स लोगों को आकर्षित करते हैं। इसके साथ ही कार में काफी स्पेस भी मिलता है। Maruti Vitara Brezza को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके शुरुआती वेरिएंट्स भी लोगों की पसंद बन गए हैं। इसके बेस वेरियंट LXi में एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, मल्टी-इनफॉरमेशन डिस्पले सहित कई फीचर मौजूद हैं। वहीं इसके VXi वेरियंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल से लेकर स्मार्ट एंट्री सिस्टम तक है। 

इसमें 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मौजूद है। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि कार 17.03 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है। इस कार में 48 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है। कार की कीमत 7.34 लाख रुपये से शुरू है, जो कि 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। कंपनी ने कार में टेस्टेड 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन दिया है। 

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.