Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

By Vineet SinghEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 01:41 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 01:41 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

loksabha election banner

Bajaj Chetak

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स Urban और Premium में उतारा गया है। कंपनी

ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स Eco और Sport दिए हैं। जहां स्कूटर ईको मोड में

95 किमी की दूरी तय कर सकता है तो वहीं स्पोर्ट मोड में 85 किमी की दूरी तय कर सकता है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP67 रैटेड Lithium-ion बैटरी दी गई है। इसके अलावा बजाज चेतक मेंस्विंगआर्म माउंटेड मोटर भी इस्तेमाल हुई है। बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पर आएं

तो शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये है। वहीं इसके प्रीमियम वेरियंट की कीमत 1.15 लाख रुपये

(एक्स-शोरूम) है।

TVS iQube

TVS iQube में TFT इनस्ट्रूमेंट कल्स्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही नेविगेशन असिस्टेंट, जियो फेंसिंग, रेंज स्टेटस, राइड स्टैटिस्टिक्स और ओवर स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जिसे TVS के SmartXonnect एप से देखा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल लाइटिंग सिस्टम, USB शॉकेट और बूट लाइट भी मिलता है।पावर की बात करें तो TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4kw का इलेक्ट्रिक हब मोटर दिया है, जोकि 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है, 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.2 सेकंड का वक्त लगता है। स्कूटर का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 75 kmph है और सिंगल चार्ज में यह 78 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इन सब फीचर्स के साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रीजनरेटिव ब्रेकिंग और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में ईको और स्पोर्ट 2 राइडिंग मोड दिए गए हैं। TVS iQube की कीमत 1.15लाख रुपये (ऑन-रोड) है।

Okinawa R30

 

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा ने Okinawa R30 नाम से एक स्लो स्पीड स्कूटर पेश किया है, जो मुख्य तौर पर कम दूरी की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिहाज पेश किया गया है। इसके फीचर पर आएं तो इसमें 250watt का बीएलडीसी वाटरप्रूफ मोटर है। जो 250watt का पीक पावर जेनरेट करता है। इसे फुल चार्ज करने के बाद 60 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें आराम का भी पूरा ध्यान रखा गया है, जो दैनिक यात्रा के लिए काफी अच्छी बात है। इसकी सबसे अधिक स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके साथ ही स्कूटर में 1.25 KWH की डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी है। इसे रिमूव करके दोबारा भी फिट किया जा सकता है। इसे फुल चार्ज होने में करीब चार से पांच घंटे का समय लग जाता है। स्कूटर के साथ एक माइक्रो चार्जर मिलता है। इसका डिजाइन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यह पांच रंग में मौजूद है। इसकी कीमत की बात करें तो वह 58,992 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Ather 450X

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kWh की बैटरी दी गई है। में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 8 Bhp की पावरऔर 6 Nm से 26 Nm तक पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस स्कूटर का वजन पहले के मुकाबले 11 किलो कम हुआ है।Ather 450X स्कूटर 85 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है। वहीं ये Electric Scooter महज3.3 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। रेंज की बात की जाए तो कंपनी दावा करती है कि Ather 450X ईको मोड में 85 किमी चल सकता है और राइड मोड में 75 km चल सकता है।फीचर्स की बात करें तो Ather 450X में एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस। नया सिस्टम डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ है, जिसमें कॉल रिसीव करने और कैंसल करने, म्यूजिक प्ले करना और चेंज करना और नेविगेशन जैसे फीचर्स का ऑप्शन मिलेगा।Ather 450X की कीमत 1.27 लाख रुपये से लेकर 1.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Hero Electric Optima HX

हीरो कंपनी का Hero Electric Optima HX एक सिटी स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसकी कीमत 71,950 रुपये रखी गई है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 82 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी गति 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें पावर के लिए 550 W मोटर है। जिसके साथ 30 Ah की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज करने में करीब चार से पांच घंटे का वक्त लगता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ रिमोट लॉक, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं। स्कूटर को आसानी से कम कीमत पर भी बुक कराया जा सकता है। इसके सब्सक्रिप्शन के तहत व्यापक बीमा, सर्विस और रखरखाव से लेकर अपग्रेड ऑप्शन्स तक मिलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.