Move to Jagran APP

मारुति की सालाना बिक्री में हो रही बढ़ोतरी, कॉम्पैक्ट मॉडल्स की बढ़ रही डिमांड, पढ़ें सेल्स रिपोर्ट

Maruti sales July 2022 पिछले महीने ईको वैन की बिक्री भी बढ़कर 13048 यूनिट्स हो गई है। जुलाई 2022 में कुल घरेलू पीवी बिक्री 142850 इकाई रही जो जुलाई 2021 में बेची गई 133732 इकाइयों से 6.82 प्रतिशत अधिक है।

By Atul YadavEdited By: Published: Tue, 02 Aug 2022 02:00 PM (IST)Updated: Tue, 02 Aug 2022 02:00 PM (IST)
मारुति की सालाना बिक्री में हो रही बढ़ोतरी, कॉम्पैक्ट मॉडल्स की बढ़ रही डिमांड, पढ़ें सेल्स रिपोर्ट
जुलाई सेल्स रिपोर्ट में मारुति ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय ग्लोबल स्तर पर सेमीकंक्टर की भारी कमी है। इसके बावजूद भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जुलाई 2022 में बिक्री के मामलों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आइये सभी सेगमेंट के हिसाब से देखते हैं मारुति सेल्स रिपोर्ट।

loksabha election banner

जुलाई 2022 में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 1,75,916 यूनिट्स दर्ज की गई। यह जुलाई 2021 में बेची गई 1,62,462 यूनिट्स से अधिक वृद्धि है।

मिनी सेगमेंट

मिनी सेगमेंट की बिक्री की बात की जाए तो पिछले महीने इस सेगमेंट में 20,333 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल जुलाई 2021 में बेचीं गई कुल 19,685 यूनिट्स गाड़ियों से अधिक है। बता दें, मिनी सेगमेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो गाड़ियां आती हैं। हालांकि, जुलाई 2022 में, कंपनी ने कम बिक्री का हवाला देते हुए एस-प्रेसो के कुछ वेरिएंट को बंद कर दिया थाष

कॉम्पैक्ट मॉडल

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसे कॉम्पैक्ट मॉडल की बिक्री भी पिछले महीने काफी अच्छी रही। कंपनी ने जुलाई 2022 में 84,818 इकाइयों की बिक्री की, जो जुलाई 2021 में बेची गई 70,268 इकाइयों से अधिक है। वहीं कंपनी ने जुलाई 2021 में बेची गई 89,953 इकाइयों से जुलाई 2022 में मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की 1,05,151 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की।

MPV बिक्री रिपोर्ट

Brezza, Ertiga, S-Cross और XL6 एमपीवी गाड़ियों में आती हैं। एमपीवी सेल्स पिछले साल की तुलना में इस उतना खास नहीं रहा। जुलाई 2022 में 23,272 एमपीवी गाड़ियों की बिक्री हुई, जो जुलाई 2021 में बेची गई 32,272 यूनिट्स से कम है।

पिछले महीने ईको वैन की बिक्री भी बढ़कर 13,048 यूनिट्स हो गई है। जुलाई 2022 में कुल घरेलू पीवी बिक्री 1,42,850 इकाई रही, जो जुलाई 2021 में बेची गई 1,33,732 इकाइयों से 6.82 प्रतिशत अधिक है।

गौरतलब है कि जुलाई 2021 में बेची गई 1,450 इकाइयों से जुलाई 2022 में Ciaz की बिक्री घटकर 1,379 इकाई रह गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.