Move to Jagran APP

Maruti Suzuki Swift क्या हादसे में बचा पाएगी आपकी जान, जानें कार क्रैश टेस्ट की रेटिंग

सेफर कार फॉर इंडिया के तहत हुए क्रैश टेस्ट में Maruti Suzuki Swift को 5 में से 2 रेटिंग मिली है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 08 Oct 2018 07:05 PM (IST)Updated: Tue, 09 Oct 2018 10:03 AM (IST)
Maruti Suzuki Swift क्या हादसे में बचा पाएगी आपकी जान, जानें कार क्रैश टेस्ट की रेटिंग

नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। "सेफर कार फॉर इंडिया" के तहत हुए क्रैश टेस्ट कैंपेन का ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (GNCAP) ने परिणाम जारी किया है। इस क्रैश टेस्ट में भारत निर्मित Maruti Suzuki Swift का परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा। क्रैश टेस्ट में कार को 5 में से 2 स्टार मिला है।

loksabha election banner

GNCAP ने कहा कि कार वयस्कों की सुरक्षा के मापदंड पर खरी नहीं उतर पाई। क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक Swift का बॉडीशेल असंतुलित है और ज्यादा लोडिंग पर यह अपना संतुलन खो सकती है। हालांकि कार में ड्राइवर और को-ड्राइवर के सिर और गले की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त सुरक्षा दी गई है, लेकिन सीने और घुटने की सुरक्षा को लेकर कार में कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं।

Swift में सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग्स, ISOFIX एंकररेजेस के साथ सीट-बेल्ट प्री-टेनसनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन इसमें आपको 4-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) नहीं मिलता है जो इसकी खराब रेटिंग का एक बड़ा कारण है। कैश टेस्ट में कार को एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 2-2 स्टार दिया गया है।

Global NCAP के जनरल सेक्रेटरी डेविड वार्ड ने कहा, ‘भारत में बेची गईं Swift की लेटेस्ट वर्जन में सुरक्षा को लेकर ज्यादा ध्यान दिया गया है। यह देखकर भी खुशी हुई है कि इसमें ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं। इससे भारत सरकार की नई क्रैश टेस्ट रेग्यूलेशन का फायदा भी दिखाई दे रहा है, लेकिन यूरोप और जापान में बेची गई Swift में सुधार की और गुंजाइश है। ऐसे में Global NCAP चाहती है कि Maruti Suzuki अपने लक्ष्य को और बढ़ाए।”

यह भी पढ़ें:

Isuzu MU-X फेसलिफ्ट 16 अक्टूबर को भारत में होगी लॉन्च, जानें नए वर्जन में क्या होगा खास

TVS Apache RTR 160 की बंपर सेल, महज 6 महीने में बिकी 1 लाख से ज्यादा बाइक्स

Porsche 935 करीब 5.9 करोड़ रुपये की कीमत में हुई पेश, 691 BHP से मिलेगी सुपरफास्ट स्पीड

इंडियन FTR100 हुई पेश, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.