Move to Jagran APP

ICC World CUP 2019 Final: इस पूरे विश्वकप में क्यों छाई रही नई Nissan Kicks?

ICC World cup 2019 Final में आज England Vs New Zealand का मैच है। ऐसे में आज हम आपको ICC World cup 2019 की ऑफिशियल कार 2019 Nissan Kicks के बारे में बताने जा रहे हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sun, 14 Jul 2019 05:06 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jul 2019 05:08 PM (IST)
ICC World CUP 2019 Final: इस पूरे विश्वकप में क्यों छाई रही नई Nissan Kicks?
ICC World CUP 2019 Final: इस पूरे विश्वकप में क्यों छाई रही नई Nissan Kicks?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ICC World cup 2019 Final ENG Vs NZ: वर्ल्डकप आज अपने आखिरी दौर में आ गया है। आज World cup 2019 में Englnd Vs New Zealand का मैच है, जहां सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि इस बार किसे वर्ल्डकप की चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी। दरअसल ENG Vs NZ World Cup 2019 में जो भी जीतेगा यह उसका पहला वर्ल्डकप होगा। इन दोनों ही टीमों ने अब तक कोई भी वर्ल्डकप ट्रॉफी नहीं जीती है। साल 1996 के बाद यह पहला मौका है जब किसी नई टीम को वर्ल्डकप की ट्रॉफी मिलेगी। इस वर्ल्डकप में हमने 87 साल की दादी और इस सीरीज की सबसे लोकप्रिय फैन Charulata Patel को देखा। आज हम आपको इस ICC Cricket World cup 2019 की ऑफिशियल कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इस वर्ल्डकप सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। तो डालते हैं एक नजर,

loksabha election banner

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Nissan Kicks 2019, ICC Cricket World Cup 2019 की ऑफिशियल कार है। 30 मई से शुरू हुआ यह वर्ल्डकप आज खत्म हो जाएगा। 2019 Cricket World Cup की ऑफिशियल कार होने के नाते Nissan Kicks का भारत में ट्रॉफी टूर भी हुआ था, जहां ICC Cricket World Cup की ट्रॉफी को लेकर यह कार भारत के 8 बड़े शहरों में पहुंची थी। यह ट्रॉफी टूर मुंबई से शुरू हुआ था जो पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली/एनसीआर तक चला।

Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

यह पहली बार नहीं है जब Nissan ने ICC के साथ साझेदारी की है। जापान की दिग्गज कार निर्माता ने पहले भी ICC के साथ 8साल की साझेदारी की थी। इसके अलावा Nissan, UEFA Champions League, City Football Group और FIA Formula E जैसे इवेंट का भी हिस्सा रह चुकी है।

  • परफॉर्मेंस- 2019 Nissan Kicks में पावर के लिए 1.5 लीटर H4K पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 104bhp की पावर और 142Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5 लीटर K9K डीजल इंजन 108bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन- 2019 Nissan Kicks पेट्रोल इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, डीजल में 6-स्पीड यूनिट दी गई है।

  • डायमेंशन- 2019 Nissan Kicks की लंबाई 4384 मिलीमीटर, चौड़ाई 1813 मिलीमीटर और ऊंचाई 1656 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2673 मिलीमीटर है। जबकि, ग्राउंड क्लियरेंस 210 मिलीमीटर है।
  • कीमत- 2019 Nissan Kicks की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 14.65 लाख रुपये तक जाती है।

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.