Move to Jagran APP

अब कहीं भी FASTag को BHIM UPI के जरिए कर सकते हैं रिचार्ज, ये है प्रक्रिया

अब नेशनल हाईवे पर FASTag को अनिवार्य किया हुआ है आप इसे आसानी से BHIM UPI के जरिए कहीं भी रिचार्ज कर सकते हैं यहां जानें क्या प्रक्रिया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 27 Dec 2019 03:24 PM (IST)Updated: Fri, 27 Dec 2019 03:24 PM (IST)
अब कहीं भी FASTag को BHIM UPI के जरिए कर सकते हैं रिचार्ज, ये है प्रक्रिया
अब कहीं भी FASTag को BHIM UPI के जरिए कर सकते हैं रिचार्ज, ये है प्रक्रिया

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में सभी नेशनल हाइवे पर 15 दिसंबर, 2019 से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने अब तक अपनी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगवाया है तो उसे जल्द से जल्द लगवा लीजिए। वहीं अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग लगा हुआ है और आप इसके रिचार्ज संबंधित बातों को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि किस प्रकार आप FASTag बहुत आसान तरीके से रिचार्ज कर सकते हैं। अब FASTag को रिचार्ज करने का तरीका काफी आसान हो गया है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) ने यह सुनिश्चित किया है कि BHIM ऐप के जरिए यूजर्स आसानी से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

loksabha election banner

अब तक FASTags ज्यादातर उस बैंक के पोर्टल के जरिए टॉप-अप किया जा सकता था, जिसे FASTag ने जारी किया था, या Android के लिए ऑफिशिएल FASTag ऐप के जरिए से, अगर आपने इसे Amazon पर खरीदा था। BHIM ऐप में नई डिजिटल पेमेंट फंक्सनेलिटी 15 जनवरी की टाइम लिमिट से आगे आती है जो भारत भर के सभी नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा पर लेनदेन के लिए FASTags को अनिवार्य बनाती है। NCPI के एक ऑफिशियल ने स्टेटमेंट में कहा गया कि ग्राहक अब BHIM UPI एनेबल मोबाइल ऐप के जरिए अपने FASTag अकाउंट को झंझट मुक्त कर सकते हैं।

अगर आपने किसी भी बैंक से FASTag खरीदा है तो आप उसमें आसानी से ऐसे पैसे जमा कर सकते हैं।

• सबसे पहले BHIM UPI पर लॉगिन कीजिए

• होम स्क्रीन पर सेंड ऑप्शन का चयन कीजिए

• NETC FASTag UPI ID जैसे- netc.Vehicle Number @ BankUPIHandle दर्ज करें, बैंक UPI हैंडल

FASTag जारी करने वाला बैंक होगा)

• वेरिफाई के लिए क्लिक कीजिए

• रिचार्ज के लिए अमाउंट दर्ज कीजिए

• ट्रांजेक्शन प्रमाणित करने के लिए पिन दर्ज करें

• आपको अपने FASTag वॉलेट में ट्रांजेक्शन की पुष्टि करने वाला एक एसएमएस आएगा।

यह भी पढ़ें: बड़ी फैमिली के लिए फिट Mahindra की इस 8 सीटर कार पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी की कभी फेवरेट होती थी Mahindra की ये SUV, जानें क्या है खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.