Move to Jagran APP

महज 1100 रुपये में Honda SP 125 को ले जाएं अपने घर, 9500 रुपये तक की होगी महाबचत

honda sp 125 पर Honda की तरफ से Discount Offers दिए जा रहे हैं जिनमें Low Down Payment और Paytm Cashback शामिल हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 07:00 AM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 07:00 AM (IST)
महज 1100 रुपये में Honda SP 125 को ले जाएं अपने घर, 9500 रुपये तक की होगी महाबचत
महज 1100 रुपये में Honda SP 125 को ले जाएं अपने घर, 9500 रुपये तक की होगी महाबचत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिसंबर महीने में अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो Honda की बाइक्स आपकी पहली पसंद बन सकती हैं। दरअसल कंपनी की तरफ से सभी बाइक्स पर भारी Discount Offers दिए जा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए honda SP125 बाइक लाए हैं जिन पर आपको Paytm Cashback से लेकर Low Down Payment जैसे Offers मिल रहे हैं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इसका BS6 इमिशन नॉर्म्स वाला अवतार लॉन्च किया है। आज हम आपको इस बाइक पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही इसमें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भी जानेंगे। तो डालते हैं एक नजर,

loksabha election banner

क्या है ऑफर?

Honda SP125 की खरीद पर आप कुल 9,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस बाइक को आप 1,100 रुपये की लो डाउन पेमेंट पर अपने घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Paytm के जरिए Honda SP125 को खरीदते हैं, तो आपको 7,000 रुपए तक का Paytm Cashback मिलेगा।

CB Honda 160R के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

कीमत

  • Honda SP125 Drum - 72,900 रुपये
  • Honda SP125 Disc - 77,100 रुपये
  • परफॉर्मेंस- नई Honda SP125 में BS6-कंप्लाइंट, PGM-FI (प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन), 125 सीसी इंजन दिया है जो eSP (इनहेंस्ड स्मार्ट पावर) तकनीक के साथ आता है। इसका मोटर 11 hp की मैक्सिमम पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • फ्यूल इफिशियंट- कंपनी का दावा है कि BS6-कंप्लाइंट वाली Honda SP125 पहले के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा बेहतर माइलेज देती है।
  • फ्रेम- नई SP125 BS6 डायमंड टाइप फ्रेम पर बनी है।
  • सस्पेंशन- Honda SP125 BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 5-स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक सस्पेंशन दिया है।
  • टायर्स- Honda SP125 BS6 में 18 इंच के अलॉय ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं।
  • ब्रेकिंग- Honda SP125 BS6 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। इसमें सुरक्षा के लिए CBS (कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम) दिया है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.