Move to Jagran APP

Honda भारत में लॉन्च कर सकता है 300 cc वाला Maxi-Scooter, जानें क्या होगा खास

Honda अपनी Forza 300 को लॉन्च करने की योजना बना रही है जो कि एक उचित मैक्सी स्कूटर है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 24 Jul 2019 01:29 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jul 2019 08:14 AM (IST)
Honda भारत में लॉन्च कर सकता है 300 cc वाला Maxi-Scooter, जानें क्या होगा खास
Honda भारत में लॉन्च कर सकता है 300 cc वाला Maxi-Scooter, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki ने पिछले साल ही अपनी Burgman 125 स्कूटर लॉन्च किया, जो कि पहला और किफायती मैक्सी स्टाइल वाला स्कूटर है। जबकि बर्गमैन 125 एक ट्रू-ब्लू मैक्सी-स्कूटर नहीं हो सकता है, यह भारत में इस शब्द को पेश करने के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। अब जब भारत में मैक्सी स्कूटर पॉपुलर हो गया है, तो Honda अपनी Forza 300 को लॉन्च करने की योजना बना रही है जो कि एक उचित मैक्सी स्कूटर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Forza 300 को भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा और इसे Honda के BigWing डीलरशिप्स के जरिए बेचा जा सकता है जो कि काफी महंगा होगा।

loksabha election banner

मैक्सी स्कूटर की गिनती गियरलेस टू-व्हीलर्स में ही होती है और इसका मॉडर्न स्टाइल, बेहतर स्टोरेज क्षमता और सुरक्षा के लिए अधिकतम एलिमेंट्स दिए गए हैं। इनमें आरामदायक सीटें और पावरफुल इंजन मिलता है, जो कि रेगुलर स्कूटर्स से काफी अलग होता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो Honda अपने Forza 300 की कीमत 8 से 9 लाख रुपये ऑन-रोड रख सकता है यानी इसकी कीमत 7 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है। इतनी कीमत में ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल्स जाती हैं, यानी आप इस कीमत में डुकाटी मॉन्सटर 797, ट्रायंफ स्ट्रीट ट्विन और कावासाकी Z900 खरीद सकते हैं। भारत में बिक्री के लिए 300 cc में एकमात्र मैक्सी स्कूटर Kymco X-Town 300i है। इस मैक्सी-स्कूटर की कीमत 2.30 लाख रुपये (ऑन-रोड दिल्ली) पड़ती है, जो कि Forza 300 से काफी ज्यादा किफायती है।

Honda द्वारा Forza 300 की इतनी ज्यादा कीमत का कारण यह हो सकता है कि कंपनी शुरू में CKD रूट के बजाय CBU रूट के माध्यम से मैक्सी-स्कूटर लाएगी।

यह भी पढ़ें:

नए Motor Vehicles Act में दिव्यांगजनों को होगा फायदा, आसनी से बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

नई Hyundai Sonata होगी Hybrid, बनेगी दुनिया की पहली सोलर रूफ सिस्टम वाली कार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.