Move to Jagran APP

BS 6 इंजन वाली Honda Activa 125 से उठा पर्दा, अक्षय कुमार और तापसी पन्नू ने बढ़ाई रौनक

Honda Motorcycle Scooter India (HMSI) ने Akshay Kumar और Taapsee Pannu की मौजूदगी में अपनी पहली Bharat Stage VI कम्प्लाइंट Honda Activa 125 को पेश कर दिया है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 12 Jun 2019 05:19 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2019 05:20 PM (IST)
BS 6 इंजन वाली Honda Activa 125 से उठा पर्दा, अक्षय कुमार और तापसी पन्नू ने बढ़ाई रौनक
BS 6 इंजन वाली Honda Activa 125 से उठा पर्दा, अक्षय कुमार और तापसी पन्नू ने बढ़ाई रौनक

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda Motorcycle Scooter India (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी पहली Bharat Stage VI कम्प्लाइंट टू-व्हीलर को पेश कर दिया है। इसके साथ ही अब Honda Activa 125 भारत की पहली BS6 कम्प्लाइंट वाली स्कूटर बन गई है। इस मौके पर Akshay Kumar (अक्षय कुमार) और Taapsee Pannu (तापसी पन्नू) भी मौजूद रहे। Honda अपनी नई Activa 125 की इस साल सितंबर महीने में बिक्री शुरू कर सकती है। बता दें कि नए नियमों के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से पहले सभी निर्माताओं को अपने वाहनों के इंजन को BS6 कम्प्लाइंट में बदलना है। इससे पहले Hero MotoCorp की Splendor iSmart को BS6 सर्टिफिकेशन मिल चुका है।

loksabha election banner

नई BS6 कम्प्लाइंट वाली Honda Activa 125 फ्यूल इंजेक्शन के साथ आएगी। ऐसे में भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में यह Hero Maestro Edge 125 के बाद दूसरी ऐसी स्कूटर होगी, जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ आएगी। इसके इंजन की जानकारी अभी आनी बाकी है। हालांकि, माना जा रहा है कि नई BS6 कम्प्लाइंट वाली Honda Activa 125 में पावर के लिए 125 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जिसे कंपनी की PGM-FI फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का अपडेट मिलेगा। बता दें कि BS4 Activa 125 का इंजन 6500 आरपीएम पर 8.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.54 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda की नई Activa 125 पहले के मुकाबला 10 फीसद ज्यादा फ्यूल की बचत करेगी।

BS6 के अलावा Honda Activa 125 में नया स्टार्टर मोटर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इससे कोई भी आवाज नहीं आएगी। इसमें आइडल स्टॉप सिस्टम दिया गया है, जिससे स्कूटर की फ्यूल इफीशियंसी को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

BS6 Activa 125 अपने सेगमेंट की पहली स्कूटर है जो साइड स्टैंड इंडीकेटर के साथ इंजन इनहीबिटर में आएगी। इससे इंजन तब तक शुरू नहीं होगा जब तक स्टैंड व्यस्त रहेगा। इस स्कूटर में नया सेमी-डिजिटल कंसोल दिया गया है, रेंज और एवरेज फ्यूल इफीशियंसी की जानकारी मिलती रहेगी।

विजुअली यह स्कूटर काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह लगता है। हालांकि, इसमें कई स्टाइलिंग अपडेट्स किए गए हैं। इनमें रिफ्लेक्टर्स के साथ नया LED हेडलैंप, साइड पैनल्स में क्रोम इंसर्ट और नया टेललैंप शामिल है। BS6 Activa 125 में कई नए कलर वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे। इनमें Rebel Red Metallic, Black, Heavy Grey Metallic, Midnight Blue Metallic, Pearl Precious White और Majestic Brown Metallic शामिल हैं।

Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.