Move to Jagran APP

Honda का BS6 स्कूटर इस त्योहारी सीजन होगा लॉन्च, मिलेंगे ये सभी फीचर्स

पिछले महीने नई BS6 मानकों से लैस Honda Activa 125 पेश की गई थी और यह भारत में दूसरा 125cc का स्कूटर है जो फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 15 Jul 2019 06:06 PM (IST)Updated: Tue, 16 Jul 2019 08:25 AM (IST)
Honda का BS6 स्कूटर इस त्योहारी सीजन होगा लॉन्च, मिलेंगे ये सभी फीचर्स
Honda का BS6 स्कूटर इस त्योहारी सीजन होगा लॉन्च, मिलेंगे ये सभी फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पिछले महीने नई BS6 मानकों से लैस Honda Activa 125 पेश की गई थी और यह भारत में दूसरा 125cc का स्कूटर है जो फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। माना जा रहा है कंपनी अपने इस स्कूटर को त्योहारी सीजन के लिए सितंबर महीने लॉन्च कर सकती है। 1 अप्रैल 2020 से बेचे जाने वाले सभी वाहन BS6 मानकों से लैस होंगे।

loksabha election banner

Honda Activa 125 BS6 भारत में दूसरा FI स्कूटर होगा, इससे पहले Maestro Edge 125 फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ उतारा गया था। पूरी जानकारियां फिलहाल उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह ज्ञात है कि कंपनी 125cc स्कूटर के लिए PFM-FI फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम को BS6 मानकों के अनुरूप बनाने के लिए तैयार है।

मौजूदा Honda Activa 125 में BS4 मोटर लगी है, जो 6,500 rpm पर 8.4bhp की पावर और 5,000 rpm पर 10.54 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन CVT से लैस है। अगर नया वेरिएंट समान पावर के आंकड़े पेश करेगा तो यह 10 फीसद तक किफायती होगा। दूसरी ओर फ्यूल इंजेक्शन टेक के सात Honda Activa 125 BS6 में फर्स्ट इन सेगमेंट साइड स्टैंड इंडीकेटर के साथ इंजन इन्हिबिटर मिलेगा। अपडेटेड स्कूटर में फीचर्स के तौर पर एक नया स्टार्टर मोटर दिया जाएगा जो काफी शान्त होगा। इसके साथ ही इसमें आइडल स्टॉप सिस्टम भी दिया जाएगा जिससे माइलेज में सुधार हो सकता है।

Honda Activa 125 BS6 में सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल दिया जाएगा जो औसतन फ्यूल इकोनॉमी और रेंज देगा। अपडेटेड Activa 125 में एक्सटर्नल फ्यूल-फिलर कैप के साथ 4-इन इग्निशन स्विच भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Honda CB Unicorn 160 हो सकती है बंद, जानें क्या है कारण

Hyundai Creta का Sport एडिशन सितंबर महीने में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या होगा खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.