Move to Jagran APP

Hero की सस्ती बाइक्स में शामिल हुआ नया फीचर, 2000 रुपये तक बढ़ी कीमतें

Hero Motocorp ने अपनी कई सब-125cc बाइक्स में IBS (इंटीग्रेटेडेट ब्रेकिंग सिस्टम) शामिल कर दिया है, जिसके चलतेे इन बाइक्स की कीमतों में 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 10:32 AM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 12:01 PM (IST)
Hero की सस्ती बाइक्स में शामिल हुआ नया फीचर, 2000 रुपये तक बढ़ी कीमतें
Hero की सस्ती बाइक्स में शामिल हुआ नया फीचर, 2000 रुपये तक बढ़ी कीमतें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hero Motocorp ने अपनी सब-125cc लाइनअप में कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम, जिसे IBS (इंटीग्रेटेडेट ब्रेकिंग सिस्टम) भी कहा जाता है, को शामिल कर दिया है। यह सेफ्टी फीचर 125cc से नीचे वाले सभी टू-व्हीलर्स में 1 अप्रैल 2019 की समयसीमा से अनिवार्य हो गया है। इस अपडेट के चलते बाइक्स की कीमतो में 500 रुपये से 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है और यह बढ़ोतरी बाइक्स के मॉडल्स पर निर्भर है।

loksabha election banner

Hero Deluxe HF रेंज की कीमतें

IBS फीचर रियर ब्रेक लगाने पर फ्रंट और रियर ब्रेक के बीच ब्रेक एक्शन के वितरण को सक्षम करती है। अपडेटेड Hero HF Deluxe में किक और सेल्फ-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत अब क्रमश: 40,400 और 48,175 रुपये हो गई है, जो कि नॉन-IBS वेरिएंट्स से 500 रुपये ज्यादा हैं। इसके अलावा यह बाइक i3S वेरिएंट (हीरो की ऑटो स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी) में भी उपलब्ध है और अब इसमें IBS अपडेट भी मिल गया है। HF Deluxe i3S IBS की कीमतों में भी समान 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और इसकी कीमत अब 49,375 रुपये है।

Splendor और Passion रेंज की नई कीमतें

Hero Splendor Plus सीरीज की बात करें तो इसके IBS वेरिएंट्स में करीब 650 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। Splendor Plus के सेल्फ स्टार्ट IBS वेरिएंट की कीमत 52,860 रुपये और i3S के साथ IBS वेरिएंट की कीमत 54,150 रुपये हो गई है। हीरो की दूसरी बाइक्स जैसे Passion Pro Drum Brake में भी IBS शामिल किया गया है, जिसकी कीमत 54,475 रुपये है। वहीं, Passion X Pro Drum Brake स्पोर्टिंग की कीमत अब 56,100 रुपये हो गई है। Glamour प्रोग्राम्ड FI की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है यानी अब इसके IBS वर्जन की कीमत 68,900 रुपये है।

इन मॉडल्स में नहीं मिला IBS फीचर

HF Deluxe Eco, Passion Pro 110, Passion X Pro Disc वेरिएंट, Splendor iSmart Plus और Glamour का कार्ब्यूरेटर वेरिएंट्स में अभी IBS फीचर देना बाकी है। 1 अप्रैल की समयसीमा से पहले इन मॉडल्स में भी Hero IBS फीचर शामिल कर देगी।

यह भी पढ़ें:

Elegant Auto ने Automechanika में शोकेस की ऑटोमोटिव एक्सेसरीज

Mahidra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले साल होगी लॉन्च, 1 बार चार्ज करने पर चलेगी 400km


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.