Move to Jagran APP

ये हैं देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स, आप किसे खरीदना चाहते हैं

Hero Splendor HF Deluxe Honda CB Shine Bajaj Platina Bajaj CT100 Hero Passion Bajaj Pulsar 150 Hero Glamour Royal Enfield Classic 350 TVS Apache ये Best Selling Bikes हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sun, 01 Dec 2019 04:14 PM (IST)Updated: Sun, 01 Dec 2019 07:14 PM (IST)
ये हैं देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स, आप किसे खरीदना चाहते हैं
ये हैं देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स, आप किसे खरीदना चाहते हैं

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई बाइक खरीदने जा रह हैं, तो आपको हमारी यह खबर आखिर तक पढ़नी चाहिए, क्योंकि हम आपको Hero, Bajaj, Tvs, Honda और Royal Enfield की 10 ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्टूबर महीने में बेस्ट सेलिंग बाइक्स रहीं। यानी इन 10 बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इन बाइक्स में Hero Splendor, HF Deluxe, Honda CB Shine, Bajaj Platina, CT100, Passion, Pulsar 150, Hero Glamour, Royal Enfield Classic 350 और TVS Apache शामिल हैं। हम आपको इन Best Selling बाइक्स की अक्टूबर 2018 में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि क्या आपकी पसंद है देश की पसंद?

loksabha election banner

  1. Hero Splendor- अक्टूबर 2019 में Hero Splendor देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। इसके अक्टूबर महीने में 2,64,137 यूनिट्स की बाजार में बिक्री हुई।
  2. Hero HF Deluxe- Hero Splendor के बाद Hero HF Deluxe अक्टूबर 2019 में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक थी। दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero Motocorp ने अक्टूबर 2019 में इसके 1,85,751 यूनिट्स की बिक्री की है।
  3. Honda CB Shine- Hero Motocorp की टॉप 2-बाइक्स के बाद Honda CB Shine देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में शामिल है। अक्टूबर 2019 में इसके 87,743 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
  4. Bajaj Platina- टॉप-5 में Bajaj Auto की Bajaj Platina बेस्ट सेलिंग बाइक्स में टॉप-4 पर है। अक्टूबर 2019 में इसके 70,466 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
  5. Bajaj CT100- Hero Motocorp के बाद Bajaj Auto दूसरी ऐसी टू-व्हीलर कंपनी है जिसके दो मोटरसाइकिल टॉप-5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में शामिल हैं। ऐसे में Bajaj CT100 की अक्टूबर महीने में 61,483 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
  6. Hero Passion– बिक्री के मामले में Hero Motocorp की Hero Passion छठे नंबर पर रही। अक्टूबर 2019 में इसके 45,928 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
  7. Bajaj Pulsar 150- भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar 150 एक बेहद ही लोकप्रिय बाइक है। बिक्री के मामले में यह अक्टूबर 2019 में सातवें नंबर पर रही, जहां इसके 43,002 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
  8. Hero Glamour- अक्टूबर 2019 में Hero Glamour के 40,896 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
  9. Royal Enfield Classic 350- टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में Royal Enfield की Classic 350 नौवे नंबर पर है, जहां अक्टूबर 2019 में इसके 38,936 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
  10. TVS Apache- टॉप 10 पर TVS Apache है, जिसके अक्टूबर 2019 में 34,059 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Data Source: Auto Pundit


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.