Move to Jagran APP

Hero Motocorp उतारेगी 400cc की मोटरसाइकिल, Bullet को देगी टक्कर

Hero Motocorp ने भारतीय बाजार में बजट कैटेगरी की मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 08 May 2019 06:12 PM (IST)Updated: Thu, 09 May 2019 09:25 AM (IST)
Hero Motocorp उतारेगी 400cc की मोटरसाइकिल, Bullet को देगी टक्कर
Hero Motocorp उतारेगी 400cc की मोटरसाइकिल, Bullet को देगी टक्कर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hero Motocorp ने भारतीय बाजार में बजट कैटेगरी की मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी मौजूदा समय में 100cc से लेकर 200cc तक के इंजन वाली बाइक बनाती है। हालांकि, कंपनी अब प्रीमियम मोटरसाइकिल में उतरने की योजना बना रही है। Hero Motocorp योजना के तहत 400cc तक की मोटरसाइकिल का निर्माण करेगी और इस सेगमेंट में Bajaj, KTM और Royal Enfield जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी।

prime article banner

ईटी ऑटो में प्रकाशित खबर के अनुसार Hero Motocorp कंपनी प्रीमियम बाइक्स बनाने के लिए बड़ा निवेश करने जा रही है। अगले 3-4 साल में कंपनी इस सेगमेंट में लीडरशिप पॉजिशन हासिल करना चाहती है। बता दें, पिछले साल देश में प्रीमियम कैटेगरी में काफी बाइक्स डिमांड में रही हैं और बीते वित्त वर्ष के दौरान 31 लाख प्रीमियम मोटरसाइकिल्स की बिक्री हुई है, जिनमें से करीब 8 लाख मोटरसाइकिल 250-500cc सेगमेंट की थी। इसी कैटेगरी में करीब 81.1 फीसद बाजार हिस्सेदारी रॉयल एनफील्ड की रही है। वहीं, बजाज ऑटो लिमिटेड की सब-सेगमेंट (200cc और इससे ज्यादा) में 14.7 फीसद हिस्सेदारी रही है।

कंपनी के पास प्रीमियम सेगमेंट में Karizma और Impulse जैसे मॉडल्स थे जिन्हें 2017 में कम बिक्री और उत्सर्जन मानकों के चलते बंद कर दिया गया। हालांकि, हीरो को अब हाल ही में लॉन्च हुई Xpulse 200, Xpulse 200T और Xtreme 200S से काफी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

Hyundai Santro खरीदने का सबसे बेहतर मौका, 31,000 रुपये तक का मिल रहा है डिस्काउंट

TVS Ntorq 125 Vs Suzuki Access 125: आपके बजट में कौन है सबसे बेहतर स्कूटर

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.