Move to Jagran APP

जानें Hero Glamour 125 और Honda SP 125 में आपके लिए कौन सी BS6 मोटरसाइकिल है बेस्ट

Hero Glamour 125 BS6 की कीमत Honda SP 125 के मुकाबले 4500 रुपये और 5200 रुपये वेरिएंट के हिसाब से कम है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 02 May 2020 01:02 PM (IST)Updated: Sat, 02 May 2020 05:30 PM (IST)
जानें Hero Glamour 125 और Honda SP 125 में आपके लिए कौन सी BS6 मोटरसाइकिल है बेस्ट
जानें Hero Glamour 125 और Honda SP 125 में आपके लिए कौन सी BS6 मोटरसाइकिल है बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Glamour 125 BS6 को हाल ही में फरवरी महीने में आयोजित हुए Hero World 2020 में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला Honda SP 125 से है, जो कि जापानी ब्रांड की पहली BS6 मानकों के अनुरूप मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल बंद हो चुकी CB Shine SP का एक अपडेटेड मॉडल है। तो आज हम अपनी इस रिपोर्ट में इन दोनों ही बाइक्स का मुकाबला एक दूसरे से करने जा रहे हैं।

loksabha election banner

सबसे पहले हम इंजन से शुरुआत करें तो Hero Glamour 125 BS6 में 124.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 7500rpm पर 10.87PS की पावर और 6000rpm पर 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, Honda SP 125 में 124cc एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 7500rpm पर 10.87PS की पावर और 6000rpm पर 10.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही मोटरसाइकिल्स के इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

दोनों ही मोटरसाइकिल्स के इंजन आउटपुट काफी हद तक समान है। हालांकि, SP 125 का वजन Glamour 125 BS6 से 5 किलोग्राम कम है। Hero ने अपनी इस बाइक में i3S (आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम) दिया है जो कि माइलेज देने में बेहतर टेक्नोलॉजी साबित होती है। वहीं, Honda ने दावा किया है कि उसकी CB Shine SP पुराने BS4 वेरिएंट से करीब 16 फीसद ज्यादा माइलेज देती है।

Hero Glamour 125 BS6 और Honda SP 125 में समान फ्रेम, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप दिया है। हालांकि, Glamour 125 BS6 में पारंपरिक टायर्स के साथ रियर में एक मोटी यूनिट दी है, जिसके चलते कॉर्नरिंग करते वक्त अच्छा आत्मविश्वास मिलता है। वहीं, दूसरी ओर Honda SP 125 के रियर टायर में एक लो रोलिंग रेसिस्टेंस यूनिट दी है, जिसके चलते यह बेहतर माइलेज दे सकती है।

Hero Glamour 125 BS6 के व्हीलबेस की बात करें तो 1273mm, ग्राउंड क्लियरेंस 180mm, फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर्स, सीट हाईट 793mm और वजन 122kg (ड्रम), 123kg (डिस्क) है। वहीं, Honda SP 125 का व्हीलबेस 1285mm, ग्राउंड क्लियरेंस 160mm, फ्यूल टैंक 11 लीटर्स, सीट हाईट 790mm और वजन 117kg (ड्रम), 118kg (डिस्क) दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो Hero Glamour में हेलोजन हेडलैंप और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ माइलेज इंडीकेटर दिया है। वहीं, दूसरी ओर Honda SP 125 में एक फुल-LED हेडलैंप और टेल लैंप दिया है। इसके साथ ही इसमें एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें सिर्फ रियर टाइम एवरेज माइलेज ही नहीं बल्कि एक गियर पॉजिशन इंडीकेटर भी मिलता है।

कीमतें

Hero Glamour 125 BS6 के ड्रम वेरिएट की कीमत 68,900 रुपये और फ्रंट डिस्क वेरिएंट की कीमत 72,400 रुपये है। वहीं, Honda SP 125 के फ्रंट ड्रम वेरिएंट की कीमत 73,452 रुपये और फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 77,652 रुपये है।

हमारा फैसला

Hero Glamour 125 BS6 की कीमत Honda SP 125 के मुकाबले 4,500 रुपये और 5,200 रुपये वेरिएंट के हिसाब से कम है। लेकिन, फलस्वरूप आपको थोड़ी कम सुविधाएं भी मिलती हैं। कुल मिलाकर अगर आप एक सिंपल 125 cc कम्यूटर मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आप Hero Glamour 125 BS6 को खरीद सकते हैं। पर, अगर आप एक फीचर लोडेड, स्टाइलिश 125 cc बाइक खरीदना चाहते हैं तो Honda SP 125 आपके लिए बेहतर बाइक होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.