Move to Jagran APP

इन 2 कारों ने साबित कर दिखाया कि ऑटो सेक्टर में नहीं है मंदी

अब भारतीय ग्राहक पुराने डिजाइन से ऊब चुके हैं और उन्हें नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन वाली कारें चाहिए।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 24 Sep 2019 05:57 PM (IST)Updated: Tue, 24 Sep 2019 05:57 PM (IST)
इन 2 कारों ने साबित कर दिखाया कि ऑटो सेक्टर में नहीं है मंदी
इन 2 कारों ने साबित कर दिखाया कि ऑटो सेक्टर में नहीं है मंदी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में इस समय कारों की बिक्री में कुछ कमी आई है, वहीं ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इस समय कह रही है कि बाजार में मंदी चल रही है। कई कंपनियों का कहना है कि कारें कम बिक रही हैं और ग्राहकों के लिए नई कार खरीदना महंगा साबित हो रहा है कि जिसके चलते बाजार में बिक्री कम हो रही है। वहीं बाजार में लॉन्च हुई कुछ नई कारों ने बताया कि बाजार में कारों की बिक्री कम होने की वजह मंदी नहीं बल्कि कुछ और ही है। अब भारतीय ग्राहक पुराने डिजाइन से ऊब चुके हैं और उन्हें नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन वाली कारें चाहिए और कंपनियां लगातार काफी समय से डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव करके कारें ला रही हैं और टेक्नोलॉजी और इंजन के मामले में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

loksabha election banner

बाजार में आई MG Hector और Kia Seltos की बुकिंग जिस प्रकार से हो रही है उससे साफ जाहिर हो रहा है कि बाजार में सुस्ती नहीं है बल्कि लोगों को कुछ नया चाहिए। बीएस6 इंजन और इलेक्ट्रिक वाहनों के आने की वजह से कारों की बिक्री में कुछ हद तक फर्क पड़ा है क्योंकि लोगों को अगले साल से लागू होने वाले बीएस6 इंजन की कारें चाहिए और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक कारों की ओर बढ़ना है। यहां हम आपको सुस्ती के दौर में अधिक पसंद किए जाने वाली MG Hector और Kia Seltos के बारे में बता रहे हैं।

MG Hector

इंजन और पावर की बात की जाए तो MG Hector पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड विद बेल्ट स्टार्टर जनरेटर इंजन दिया गया है जो कि 5000Rpm पर 143Ps की पावर और 1600-3600Rpm पर 250 Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Petrol में वेरिएंट में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 5000Rpm पर 143Ps की पावर और 1600-3600Rpm पर 250 Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और DCT ऑप्शन में आती है। Diesel में वेरिएंट में 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750Rpm पर 170Ps की पावर और 1750-2500Rpm पर 350 Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है।

कीमत की बात की जाए तो की MG Hector की एक्स शोरूम कीमत 12,18,000 रुपये है।

Kia Seltos

इंजन और पावर की बात की जाए तो Kia Seltos पेट्रोल वेरिएंट में 1497cc का MPI BSVI इंजन दिया गया है जो कि 6300Rpm पर 115Ps की पावर और 4500Rpm पर 144 Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और IVT ऑप्शन में आती है। दूसरे Petrol में वेरिएंट में 1353cc का GDI BSVI इंजन दिया गया है जो कि 6000Rpm पर 140Ps की पावर और 1500-3200Rpm पर 242 Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7DCT ऑप्शन में आती है। डीजल वेरिएंट में 1493cc का CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4000Rpm पर 115Ps की पावर और 1500-2750Rpm पर 250 Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 AT में आती है।

कीमत की बात की जाए तो की Kia Seltos की एक्स शोरूम कीमत 969,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती Bikes, मात्र 33 हजार से शुरू है कीमत

यह भी पढ़ें: Bajaj की इस क्रूजर Bike पर मिल रहा डिस्काउंट, यहां से खरीदने पर होगा इतना फायदा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.