Move to Jagran APP

Lamborghini से लेकर Mercedes की इस दमदार SUV में चलते हैं हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेटर Hardik Pandya के पास Lamborghini Huracan EVO Audi A6 और Mercedes AMG G63 मौजूद है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 03 Jan 2020 01:46 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jan 2020 01:54 PM (IST)
Lamborghini से लेकर Mercedes की इस दमदार SUV में चलते हैं हार्दिक पांड्या
Lamborghini से लेकर Mercedes की इस दमदार SUV में चलते हैं हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नए साल के मौके पर एक्ट्रेस नतासा स्टेनकोविक (Natasha Stanovich) के साथ सगाई करके चर्चा में आ गए हैं। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक अपने अलग अंदाज की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और हम आपको आज उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं। हार्दिक जितने स्टाइलिश हैं उसी प्रकार से वह स्टाइलिश कारों के शौकीन भी हैं। यहां हम जानते हैं कि हार्दिक के कलेक्शन में कौन-कौन सी कारें शामिल हैं।

loksabha election banner

लैंबोर्निगी हुराकेन ईवो (Lamborghini Huracan EVO)

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Lamborghini Huracan EVO में 5.2 लीटर का V10 इंजन है जो कि 640 Hp की पावर और 600 Nmर का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार महज 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है, वहीं यह कार महज 9 सेकेंड में 0 से 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत के मामले में Lamborghini Huracan EVO की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.73 करोड़ रुपये है।

ऑडी ए6 (Audi A6)

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Audi A6 में 1968cc का इंजन है जो कि 5000-6000 Rpm पर 180kW की पावर और 1600-4500 Rpm पर 142Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह सेडान महज 6.8 सेकेंड में 0 से 100 Km प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत के मामले में Audi A6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 54,20,000 रुपये है।

मर्सिडीज एएमजी जी63 (Mercedes AMG G63)

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mercedes AMG G63 में 5.5 लीटर का V8 इंजन है जो कि 571 Bhp की पावर और 560 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में इसके इंजन को 7-स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात करें तो AMG G63 210 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती है और महज 5.4 सेकेंड में 0 से 100km की रफ्तार पकड़ लेती है। कीमत के मामले में Mercedes AMG G63 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: ऑफ रोड SUV Force Gurkha इन फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है पावरफुल

यह भी पढ़ें: Honda Activa 6G जल्द होगा भारत में लॉन्च, ऐसे होंगे फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.