Move to Jagran APP

Genesis GV60 इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 480 किलोमीटर

Genesis GV60 में 800V इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है ये 350kW की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। GV60 को जेनेसिस SUV लाइनअप में GV70 और GV80 के नीचे रखा जाएगा। इसका लुक बेहद ही दमदार है

By Vineet SinghEdited By: Published: Thu, 19 Aug 2021 11:34 AM (IST)Updated: Fri, 20 Aug 2021 07:37 AM (IST)
Genesis GV60 इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 480 किलोमीटर
Genesis GV60 इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई मोटर के लग्जरी व्हीकल विंग जेनेसिस ने इस साल के अंत में अपनी ऑफीशियल लॉन्चिंग से पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Genesis GV60 के डिजाइन का अनावरण कर दिया है। GV60, जेनेसिस का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी उसी ग्लोबल-इलेक्ट्रिक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 में किया गया है। GV80 और GV70 मॉडल के बाद GV60 जेनेसिस की तीसरी SUV है।

loksabha election banner

जेनेसिस GV60 में 800V इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है, ये 350kW की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। GV60 को जेनेसिस SUV लाइनअप में GV70 और GV80 के नीचे रखा जाएगा और ये G80 सेडान के इलेक्ट्रिक वर्जन के बाद दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी।

GV60 में जेनेसिस डिज़ाइन लैंग्वेज का नया रूप देखने को मिलेगा जिसमें शील्ड के आकार के फ्रंट ग्रिल के दोनों ओर दो-सिग्नेचर क्वाड हेडलैंप दिए गए हैं, जिसमें कंपनी के लोगो का एक नया संस्करण लगा है। जेनेसिस का कहना है कि बड़ी ग्रिल का उद्देश्य गतिशील प्रदर्शन पर जोर देना और उच्च वोल्टेज बैटरी को कूल रखना है। इसमें एक सिंगल पैनल 'शेल' हुड भी है।

जेनेसिस GV60 के इंटीरियर में Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 जैसी समानताएं हैं। डुअल-स्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले डैशबोर्ड पर लगाया गया है, जबकि एक बड़े सेंटर कंसोल में स्टोरेज स्पेस और वाहन के कंट्रोल्स दोनों ही दिए गए हैं।

GV60 इलेक्ट्रिक एसयूवी के पिछले हिस्से में रूफलाइन के अंत में एक फिक्स्ड विंग है जिसकी बदौलत ये कूप जैसी दिखती है। इसका लंबा क्लैमशेल हुड और कम राइड हाइट इसे कूप-स्टाइल लक्ज़री क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल का लुक देती है। इसमें लगा हुआ डिजिटल साइड मिरर बाहर माउंटेड कैमरों का इस्तेमाल करके दो स्क्रीन पर इमेज प्रोजेक्ट करते हैं। इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को एक 'क्रिस्टल स्फीयर' द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसके बारे में जेनेसिस का कहना है कि इसमें बिल्ट-इन लाइट्स भी हैं जो कार के बंद होने पर जल जाती हैं।

जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 58kWh और 77.8kWh की बैटरी ऑफर की जा सकती है जिसकी बदौलत ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 480 किमी से ज्यादा रेंज देने में सक्षम हो सकती है। रियर-व्हील-ड्राइव सिंगल-इंजन मॉडल 167 hp और 214 hp की पावर के साथ पेश किया जा सकता है और टू-इंजन, फ़ोर व्हील ड्राइव मॉडल 301 hp की शक्ति प्रदान करेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.