Move to Jagran APP

Fortuner से लेकर Yaris और Nexon तक, सितंबर 2019 में लॉन्च हुई ये 5 कारें

आज हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 16 Sep 2019 05:13 PM (IST)Updated: Mon, 16 Sep 2019 05:13 PM (IST)
Fortuner से लेकर Yaris और Nexon तक, सितंबर 2019 में लॉन्च हुई ये 5 कारें
Fortuner से लेकर Yaris और Nexon तक, सितंबर 2019 में लॉन्च हुई ये 5 कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश और दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां भारत में अपने एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च करती रहती हैं। आज हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया है। कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों के नए वेरिएंट्स भारत में उतारे हैं यहां हम जानेंगे इनमें कौन सी कारें खास हैं।

loksabha election banner

Toyota Yaris

टोयोटा यारिस का डुअल-टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें काफी सारे नए फीचर्स शामिल किए हैं। कंपनी ने ऑप्शनल वेरिएंट एंट्री-लेवल J ट्रिम और हाईयर V ट्रिम दोनों के लिए लॉन्च किए हैं और ये मैनुअल और CVT विकल्प में हैं।कीमत की बात की जाए तो Toyota Yaris J (O) के मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.65 लाख रुपये और CVT की 9.35 लाख रुपये रखी है। वहीं, V (O) के मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.97 लाख रुपये और CVT की 13.17 लाख रुपये रखी है।

2019 Polo facelift

इंजन और पावर की बात की जाए तो पोलो के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर TSI 4 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 104 bhp की पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर TDI इंजन दिया गया है जो कि 108 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्टेंडर्ड पोलो में 1.0 लीटर MPI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 75 bhp की पावर और 95 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 89 bhp की पावर और 230 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो 2019 Volkswagen Polo facelift की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपये है।

2019 Vento facelift

इंजन और पावर की बात की जाए तो वेंटो में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 105 bhp की पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.6 लीटर 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 103 bhp की पावर और 153 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.5 लीटर 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 108 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो 2019 Volkswagen Vento facelift की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.76 लाख रुपये है।

Tata Nexon Kraz

इंजन और पावर की बात की जाए तो Kraz और Kraz+ के पेट्रोल वेरिएंट में 1198cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5 हजार Rpm पर 110 Bhp की पावर 1750-4000 Rpm पर 170 Nm का टॉर्क जनेरट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1497cc का डीजल इंजन दिया है जो कि जो कि 3750Rpm पर 110 Bhp की पावर 1500 से 2750 Rpm पर 260 Nm का टॉर्क जनेरट करता है। कीमत की बात की जाए तो Nexon के Kraz और Kraz+ के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.58 लाख से 8.18 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 8.48 से 9.18 लाख रुपये तय की है।

Toyota Fortuner TRD Celebration Edition

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी त्योहारी सीजन के लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर TRD सेलिब्रेटरी एडिशन लॉन्च किया है। Fortuner TRD स्पेशल एडिशन को टॉप डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ पेश किया गया है और इसमें पर्ल व्हाइट पेंट स्कीम के साथ एक कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ दी गई है। TRD वर्जन को डिजाइन और डेवेलप टोयोटा रेसिंग डेवेलपमेंट (TRD) ने किया है, जो कि इस पॉपुलर एसयूवी को एक फ्रेश अपील देती है। कीमत की बात की जाए तो 2019 Toyota Fortuner TRD Celebration Edition की एक्स शोरूम कीमत 33.85 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: भारतीय नेताओं की फेवरेट हैं ये दो SUV, काफिले में अक्सर आती हैं नजर

यह भी पढ़ें: देश में बिकने वाले सबसे किफायती Scooter, ये खास फीचर्स जो आपको आएंगे पसंद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.