Move to Jagran APP

ये हैं देश में मौजूद 5 सबसे सस्ती BS6 पेट्रोल कारें, देती हैं 24.12 kmpl तक का माइलेज

Maruti Suzuki S-Presso Maruti Suzuki Alto Renault Kwid Toyota Glanza Maruti Suzuki Baleno और Maruti Suzuki Dzire भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली BS6 कारें हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 11 Apr 2020 01:30 PM (IST)Updated: Sun, 12 Apr 2020 09:08 AM (IST)
ये हैं देश में मौजूद 5 सबसे सस्ती BS6 पेट्रोल कारें, देती हैं 24.12 kmpl तक का माइलेज
ये हैं देश में मौजूद 5 सबसे सस्ती BS6 पेट्रोल कारें, देती हैं 24.12 kmpl तक का माइलेज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देशभर में BS6 युग शुरू हो गया है और अब आप BS4 गाड़ियां नहीं खरीद सकते। हालांकि, BS6 उत्सर्जन मानक वाली कारें अब पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा रिफाइनमेंट और बेहतर माइलेज के साथ आ रही हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में ऐसी 5 BS6 गाड़ियों के बारे में बताएंगे जो काफी किफायती होने के साथ ही बेहतर माइलेज भी प्रदान करती हैं। सबसे खास बात ये वो गाड़ियां है जो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं और इनमें सबसे ज्यादा Maruti Suzuki की कारें ही शामिल हैं।

loksabha election banner

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी की सबसे छोटी एसयूवी के रूप में आई Maruti S-Presso को बाजार से काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कंपनी इसमें BS6 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दे रही है जो 68 bhp की पावर और 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आती है। अगर इसके ARAI सर्टिफाइड माइलेज की बात करें तो यह 21.7 kmpl तक का माइलेज देती है। इसकी कीमत 3.71 लाख रुपये से लेकर 4.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Maruti Suzuki Alto

मारुति सुजुकी के सबसे छोटे एंट्री लेवल मॉडल Alto की बात करें तो इसमें 0.8 लीटर इंजन 47 bhp की पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेड 22.05 kmpl है। देश में यह कार सबसे ज्यादा खरीदी जाती है क्योंकि यह किफायती होने के साथ ही कम रखरखाव लागत के साथ आती है। इसकी कीमत 2.95 लाख रुपये से लेकर 3.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसका CNG वेरिएंट भी आता है जो 31.59km/kg का माइलेज देता है और इसकी कीमत 4.33 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये तक है।

Renault Kwid 1.0 AMT

Kwid में दो इंजन विकल्प एक 54 bhp वाला 0.8 लीटर और 68 bhp वाला 1.0 लीटर इंजन दिया है। वहीं, अगर इसके AMT वेरिएंट की बात करें तो यह सबसे ज्यादा 22.5 kmpl का माइलेज देती है। 0.8 लीटर वेरिएंट का माइलेज 22.3 kmpl और 1.0 लीटर 5-स्पीड मैनुअल का माइलेज 21.7 kmpl है। इसकी कीमत 2.92 लाख रुपये से लेकर 5.01 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Toyota Glanza/Maruti Suzuki Baleno

ये दोनों एक ही गाड़ी हैं बस इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि यह Maruti Suzuki की Baleno और दूसरी Toyota Glanza बैज के साथ आती है। दोनों ही गाड़ियों में माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है और इनका ARAI माइलेज 23.87 kmpl है। दोनों ही गाड़ियों में समान 90 bhp वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है और यह इंजन 12V लीथियम आयन बैटरी के साथ भी आता है, जो कि एक स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन का काम करती है। Glanza माइल्ड-हाइब्रिड की कीमत 7.22 लाख रुपये है। वहीं, Baleno माइल्ड-हाइब्रिड की कीमत 7.33 लाख रुपये से लेकर 7.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। Glanza माइल्ड-हाइब्रिड Baleno के मुकाबले ज्यादा किफायती है।

Maruti Suzuki Dzire AMT

हाल ही में Dzire फेसलिफ्ट को Maruti ने लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर K12B पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करके 1.2 लीटर K12C इंजन दिया है जो कि एक स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ आती है, लेकि यह डुअल-बैटरी सेटअप नहीं है। नई Dzire 7 bhp ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज के साथ आती है। इसका मैनुअल वेरिएंट 23.26 kmpl और 5-स्पीड AMT वेरिएंट 24.12 kmpl का माइलेज देता है। इस गाड़ी की कीमत अब 5.89 लाख रुपये से लेकर 8.81 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.