Move to Jagran APP

Ducati Panigale V4 R की बुकिंग भारत में शुरू, 221 bhp वाला मिलेगा इंजन

2019 डुकाटी पैनिगेल V4 R पैनिगेल लाइन-अप की नई टॉप-ऑफ-द लाइन मॉडल है और यह मैकेनिकल के एक विशिष्ट सेट के साथ एक वर्ल्ड सुपरबाइक (WSBK) मान्यता से विशेष है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 11:29 AM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 11:29 AM (IST)
Ducati Panigale V4 R की बुकिंग भारत में शुरू, 221 bhp वाला मिलेगा इंजन
Ducati Panigale V4 R की बुकिंग भारत में शुरू, 221 bhp वाला मिलेगा इंजन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। डुकाटी इंडिया द्वारा हाल ही में पेश की गई पैनिगेल V4 R की बुकिंग शुरू कर दी है।यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली है। कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इटेलियन बाइक निर्माता कंपनी का यह अब तक सबसे पावरफुल प्रोडक्शन है। 2019 डुकाटी पैनिगेल V4 R पैनिगेल लाइन-अप की नई टॉप-ऑफ-द लाइन मॉडल है और यह मैकेनिकल के एक विशिष्ट सेट के साथ एक वर्ल्ड सुपरबाइक (WSBK) मान्यता से विशेष है।

loksabha election banner

WSBK मान्यता वाली इस बाइक V4 R में 998 cc Desmosedici Stradale R इंजन लगा है जो कि स्टैंडर्ड V4 में लगे 1103 cc मोटर से छोटा है, लेकिन इसे 221 bhp की पावर और 111 Nm पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है।

बाइक में हल्के इंजन कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है और इसमें बड़ा एयर इनटेक कार्यक्षमता दिया गया है। इंजन स्टैंडर्ड V4 के मुकाबले ज्यादा तेज है और इसकी रेडलाइन्स 16,500 rpm तक जाती है, जबकि V4 स्टैंडर्ड की 13,000 rpm तक है। डुकाटी पैनिगेल V4 R में Akrapovic रेस एग्जॉस्ट सिस्टम ऑप्शनल दिया गया है, जो पावर आउटपुट को 234 kg तक बढ़ाता है। बाइक को हल्के कम्पोनेंट्स के इस्तेमाल से हल्का किया गया है, जिसके चलते स्टैंडर्ड मॉडल से 2 kg हल्का है और V4 R का वजन 172 Kg है।

डुकाटी पैनिगेल V4 R में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें नई फेयरिंग, नए एयरोडायनामिक्स पैकेज और एक बड़ा विंडशील्ड दिया गया है। नए फेयरिंग स्पोर्ट्स में ट्विन गिल्स के लिए बेहतर इंजन कूलिंग और कार्बन फाइबर एयरोडायनामिक्स विंगलेट्स जो हैवी एक्सेलेरेशन के तहत फ्रंट में डाउनफोर्स को बढ़ाता है।

डुकाटी पैनिगेल V4 R की कीमतों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, यह डुकाटी का सबसे पावरफुल प्रोडक्शन मोटरसाइकिल है तो जाहिर सी बात है कि इसकी कीमत कम तो होगी नहीं। इसलिए हम इसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये के आस-पास मान रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.