Move to Jagran APP

Ducati Hypermotard 950 RVE नए अवतार में हुई लॉन्च, जानिए पहले से कितनी बदली

Ducati India ने Hypermotard 950 RVE को नई कलर स्की के साथ पेश किया है। नई कलर स्कीम की बात करें तो ये कई स्पलैश-जैसे ग्राफिक्स के साथ आती है जो मोटरसाइकिल के बॉडी पैनल पर मौजूद हैं। डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स की एक प्रभावशाली सीरीज है। इसमें विभिन्न राइड मोड कॉर्नरिंग एबीएस ट्रैक्शन कंट्रोल और एक सुविधाजनक व्हीली कंट्रोल सिस्टम शामिल है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Fri, 26 Apr 2024 01:38 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 01:38 PM (IST)
Ducati Hypermotard 950 RVE नए अवतार में लॉन्च हुई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ducati India ने Hypermotard 950 RVE को नई कलर स्की के साथ पेश किया है। इसे ग्रैफिटी इवो लिवरली कहा जा रहा है और यह स्ट्रीट आर्ट से इंस्पायर्ड है। ग्रैफिटी ईवो लिवरली की कीमत इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए लगभग 41 हजार रुपये के करीब है। इस तरह इसकी अपडेटेड कीमत 16 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

loksabha election banner

अपडेटेड Hypermotard 950 RVE में क्या नया? 

नई कलर स्कीम की बात करें, तो ये कई स्पलैश-जैसे ग्राफिक्स के साथ आती है, जो मोटरसाइकिल के बॉडी पैनल पर मौजूद हैं। डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई को पावर देने वाला वही 937 सीसी टेस्टास्ट्रेटा एल-ट्विन इंजन है, जो 9000 आरपीएम पर 112 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7,250 आरपीएम पर 96 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।

इसमें थ्रॉटल-बाय-वायर, लिक्विड कूलिंग और डेस्मोड्रोमिक कॉन्फिगरेशन है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स एक 6-स्पीड यूनिट है, जो डुकाटी क्विक शिफ्ट के साथ आता है और ये अनिवार्य रूप से एक बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर है।

यह भी पढ़ें- Hyundai Creta की मुश्किलें बढ़ाने आ रही हैं ये 2 नई SUV! यहां जानिए लॉन्च डिटेल्स

डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स की एक प्रभावशाली सीरीज है। इसमें विभिन्न राइड मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और एक सुविधाजनक व्हीली कंट्रोल सिस्टम शामिल है। कई एडवांस फीचर्स हो ने बाद भी ये काफी हल्की बनी हुई है और इसका वजन केवल 193 किलोग्राम है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

हाइपरमोटर्ड 950 आरवीई को मजबूत ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर डेवलप किया गया है। ये पूरी तरह से एडजस्टेबल 45 मिमी मार्जोची यूएसडी फोर्क और प्रीलोड- रिबाउंड डंपिंग एडजेस्टेबिलिटी के साथ आती है।

ये बाइक हाई परफॉरमेंस वाले पिरेली डियाब्लो रोसो III टायरों से लैस 17 इंच अलॉय व्हील से लैस है। ब्रेकिंग पावर फ्रंट में ट्विन 320 मिमी डिस्क द्वारा प्रदान की जाती है, जिसे ब्रेम्बो मोनोब्लॉक कैलिपर्स के साथ जोड़ा गया है, जबकि पीछे की तरफ विश्वसनीय स्टॉपिंग पावर के लिए 245 मिमी डिस्क है।

यह भी पढ़ें- Hyundai Creta EV अगले साल होगी लॉन्च! कंपनी ने बताई फ्यूचर प्लानिंग, EV Charging Station भी बढ़ेंगे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.