Move to Jagran APP

Hyundai Santro Discount की इस छोटी फैमिली कार पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Hyundai Santro Discount खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 21 Nov 2019 01:16 PM (IST)Updated: Thu, 21 Nov 2019 04:41 PM (IST)
Hyundai Santro Discount की इस छोटी फैमिली कार पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
Hyundai Santro Discount की इस छोटी फैमिली कार पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी किफायती कारों में से एक Santro पर इस समय भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। अगर आप इस समय Hyundai Santro को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां आपको हुंडई सेंट्रो के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में भी बता रहे हैं।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Hyundai Santro में 1.1 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 69 Ps की पावर और 10.1 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Hyundai Santro के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो Hyundai Santro के फ्रंट में McPherson Strut और रियर Coupled Torsion Beam Axle में सस्पेंशन है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Hyundai Santro की लंबाई 3610 mm, चौड़ाई 1645 mm, ऊंचाई 1560 mm, व्हीबेस 2400 mm है। 

ऑफर

ऑफर की बात करें तो Hyundai Santro पर खरीद पर 55 हजार रुपये तक की बचत का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा Santro पर 1234/लाख रुपये पहले साल की ईएमआई का ऑफर दिया जा रहा है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Hyundai Santro स्ट्रॉन्ग बॉडी स्ट्रक्चर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) विद ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, इंपेक्ट/स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक/लॉक और फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Hyundai Santro की शुरुआती कीमत 429,990 (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: John Abraham ने जारी किया वीडियो, दिखाई सुपरस्पोर्ट बाइक्स की पूरी रेंज

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.