Move to Jagran APP

25.6km का माइलेज देने वाली Honda की इस कार पर फेस्टिव सीजन के बाद भी मिल रहा डिस्काउंट

फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद भी होंडा अपनी लोकप्रिय सेडान Honda City पर डिस्काउंट की पेशखश कर रही है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 04 Nov 2019 01:45 PM (IST)Updated: Mon, 04 Nov 2019 01:45 PM (IST)
25.6km का माइलेज देने वाली Honda की इस कार पर फेस्टिव सीजन के बाद भी मिल रहा डिस्काउंट
25.6km का माइलेज देने वाली Honda की इस कार पर फेस्टिव सीजन के बाद भी मिल रहा डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Honda भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपने एक से बढ़कर एक कारें पेश करती है। पिछले महीने फेस्टिव सीजन की बदौलत सभी कार निर्माता कंपनियों ने बीते कई महीनों के मुकाबले ठीक बिक्री की है। वहीं सेडान सेग्मेंट की बात की जाए तो Honda City पर कंपनी नवंबर के महीने में डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।

loksabha election banner

ऑफर

ऑफर की बात करें तो Honda City की खरीद पर 62,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। Honda City के पेट्रोल/डीजल वेरिएंट पर 32,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 30 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda City दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1497cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6600 Rpm पर 119 Ps की पावर और 4600 Rpm पर 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें Honda City (MT) प्रति लीटर में 17.4 किमी का माइलेज और (AT) 18 किमी का माइलेज देती है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1496cc का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3600 Rpm पर 100 Ps की पावर और 1750 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें Honda City (SV,V) प्रति लीटर में 25.6 किमी का माइलेज और (VX, ZX) 25.1 किमी का माइलेज देती है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda City की लंबाई 4440 mm, चौड़ाई 1695 mm, ऊंचाई 1495 mm, व्हीबलेस 2600 mm और 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Honda City के फ्रंट में Mcpherson Strut, Coil Spring और रियर में Torsion Beam Axie, Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Honda City के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात करें तो Honda City की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,81,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: मात्र 4 लाख रुपये से कम दाम में मिल रही हैं ये स्टाइलिश कारें, माइलेज में नहीं है कोई तोड़

यह भी पढ़ें: Creta और Harrier को पछाड़ ये कार बनी नंबर 1, जानें क्या है खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.