Move to Jagran APP

Kia Seltos Vs Mahindra XUV300: कौन सी बजट एसयूवी आपके लिए रहेगी बेस्ट, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

मिड रेंज में आने की वजह से इन्हें खरीदना काफी आसान हो जाता है साथ ही साथ इनमें प्रीमियम फीचर्स भी दिए जाते हैं। किसी फुल साइज एसयूवी की तुलना में कॉम्पैक्ट एसयूवी आकार में छोटी होती हैं। आज हम ऐसी ही 2 एसयूवी का कम्पैरिजन लेकर आए हैं।

By Vineet SinghEdited By: Published: Fri, 06 Nov 2020 04:05 PM (IST)Updated: Sat, 07 Nov 2020 07:36 AM (IST)
Kia Seltos Vs Mahindra XUV300: कौन सी बजट एसयूवी आपके लिए रहेगी बेस्ट, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
Kia Seltos और Mahindra XUV300 का कम्पैरिजन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की काफी डिमांड रहती है। दरअसल मिड रेंज में आने की वजह से इन्हें खरीदना काफी आसान हो जाता है साथ ही साथ इनमें प्रीमियम फीचर्स भी दिए जाते हैं। किसी फुल साइज एसयूवी की तुलना में कॉम्पैक्ट एसयूवी आकार में छोटी होती हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही 2 कॉम्पैक्ट एसयूवी का कम्पैरिजन लेकर आए हैं। ये एसयूवी हैं Kia Seltos और Mahindra XUV300 जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

इंजन और पावर: Kia Seltos की बात करें तो ग्राहकों को इस एसयूवी में 2 पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। बात करें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन की तो ये 115bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ये 6-स्पीड मैनुअल और CVT AT के ऑप्शन में अवेलेबल है। इसका 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 140bhp की पावर और 242Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच AT का ऑप्शन मिलता है। 1.5-लीटर डीजल इंजन 115bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Mahindra XUV300 में 1197cc का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5000 Rpm पर 108.59 HP की पावर और 2000-3500 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं इसमें 1497cc डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 115 HP की पावर और 1500-2500 Rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन के साथ आता है।

सेफ्टी फीचर्स: Kia Seltos में सेफ्टी का ख़ास ख्याल रखा गया है। इसमें ग्राहकों को रोल ओवर सेंसर के साथ 6 एयरबैग्स, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग तकनीक, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट तकनीक, डाउन हिल ब्रेक कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल को शामिल किया गया है।

Mahindra XUV300 में सेफ्टी के लिए ईएसपी के साथ रोल ओवर मिटिगेशन, हिल स्टार्ट एसिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, हीटेड ओरआरवीएम्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, एयरबैग्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर डिफॉगर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत: कीमत की बात करें तो Kia Seltos को 9.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में तो वहीं Mahindra XUV300 को 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.