Move to Jagran APP

ये हैं भारत में मौजूद 2 क्लासिक रेट्रो लुक वाली बाइक Imperiale 400 और Classic 350 Redditch

आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद Benelli Imperiale 400 और Royal Enfield Classic 350 Redditch के बारे में बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 12:07 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 12:07 PM (IST)
ये हैं भारत में मौजूद 2 क्लासिक रेट्रो लुक वाली बाइक Imperiale 400 और Classic 350 Redditch
ये हैं भारत में मौजूद 2 क्लासिक रेट्रो लुक वाली बाइक Imperiale 400 और Classic 350 Redditch

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नई क्लासिक रेट्रो लुक वाली बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो क्लासिक रेट्रो लुक वाली बाइक Benelli Imperiale 400 और Royal Enfield Classic 350 Redditch के बारे में बता रहे हैं जो कि फीचर्स और पावर के मामले में काफी दमदार हैं।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Benelli Imperiale 400 में 374cc का सिगंल सिलेंडर वाला इंजन आता है जो कि 5500 Rpm पर 21 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 29 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो Royal Enfield Classic 350 Redditch में 346cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 5250 Rpm पर 19.8 Bhp की पावर और 4000 Rpm पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Benelli Imperiale 400 के फ्रंट में 2 पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर के साथ 300 mm सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में ड्यूल चैनल ABS के साथ 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Royal Enfield Classic 350 Redditch के फ्रंट में 280 mm डिस्क और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक है और ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है।

कीमत

कीमत के मामले में Benelli Imperiale 400 की शुरुआती कीमत 1.69 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत के मामले में Royal Enfield Classic 350 Redditch की शुरुआती कीमत 1.54 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Benelli Imperiale 400 की लंबाई 2170mm, चौड़ाई 815mm, ऊंचाई 1120mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, कुल वजन 205 किलो, व्हीलबेस 1440mm और फ्यूल टैंक 12 लीटर का दिया गया है।

डाइमेंशन के मामले में Classic 350 Redditch की लंबाई 2160 mm, चौड़ाई 790 mm, ऊंचाई 1090 mm, कर्ब वेट 194 किलो, व्हीलबेस 1390mm और फ्यूल टैंक 13.5 लीटर का दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Benelli Imperiale 400 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स Ø 41mm सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्विंग आर्म के साथ डबल शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन के मामले में Classic 350 Redditch के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक, 35 mm फॉर्क्स, 130 mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोड, 80 mm ट्रैवल के साथ ट्विन गैन चार्ज्ड शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bike से करते हैं सवारी तो ये 5 चीजें हमेशा आएंगी काम, जानें बेनिफिट्स

यह भी पढ़ें: मात्र 83 हजार में आती है देश की सबसे सस्ती पावरफुल क्रूजर बाइक, देती है महंगी बाइक्स को टक्कर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.