Move to Jagran APP

6999 रुपए में घर ले जाएं CB Honda 160R, मिल रहा है 7000 रुपये Paytm Cashback

CB Honda 160R पर Honda की तरफ से No Cost EMI Low Down Payment Paytm Cashback के साथ कई बेहतरीन Discount Offer दिए जा रहे हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 17 Sep 2019 08:58 PM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2019 02:22 PM (IST)
6999 रुपए में घर ले जाएं CB Honda 160R, मिल रहा है 7000 रुपये Paytm Cashback

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिवाली से पहले ही Honda ने अपने कई बाइक्स और स्कूटर्स पर ऑफर देने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में अब कंपनी अपनी CB Honda 160R पर कई आकर्षक ऑफर दे रही है। इनमें Paytm Cashback से लेकर No Cost EMI और Low Down Payment जैसे Discount Offers शामिल हैं। बता दें कि CB Honda 160R कंपनी की एक हाईपरफॉर्मेंस बाइक है। ऐसे में अगर आप हाईपरफॉर्मेंस बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काफी काम आ सकती है। आज हम आपको CB Honda 160R के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के साथ, इस पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं,

loksabha election banner

क्या है ऑफर?

CB Honda 160R पर कंपनी की तरफ से 6999 रुपए की लो डाउन पेमेंट ऑफर के साथ जीरो परसेंट प्रोसेसिंग फीस और नो No Cost EMI जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आप इस बाइक पर 2100 रुपये की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Paytm के जरिए CB Honda 160R को खरीदते हैं, तो आपको 7,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।

कहां लगाएं पता?

CB Honda 160R पर मिल रहे ऑफर्स की ज्यादा जानकारी आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर पास के डीलरशिप पर जाकर पता लगा सकते हैं।

CB Honda 160R के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

  • परफॉर्मेंस- CB Honda 160R में पावर के लिए 162.71 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI BS-4 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 14.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • ब्रेकिंग फीचर्स- CB Honda 160R के फ्रंट में ABS के साथ 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम या डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है।
  • सस्पेंशन- CB Honda 160R के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
  • डायमेंशन- CB Honda 160R की लंबाई 2041 मिलीमीटर, चौड़ाई 783 मिलीमीटर और ऊंचाई 1091 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1346 मिलीमीटर है और ग्राउंड क्लियरेंस 164 मिलीमीटर है।
  • कीमत- CB Honda 160R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,500 रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 95,078 रुपये तक जाती है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.