Move to Jagran APP

Car Sales June 2021: मारुति पर लोगों का भरोसा कायम, जून के महीने में बनी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी, जानें अन्य का क्या रहा हाल

जून में बिकने वाली Maruti की कारों में सबसे ज्यादा ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों ने बाजी मारी। जिसके बाद स्विफ्ट सेलेरियो इग्निस बलेनो और डिजायर सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट के वाहनों की बिक्री पिछले महीने की तुलना में बढ़कर 68849 इकाई रही।

By BhavanaEdited By: Published: Thu, 01 Jul 2021 02:01 PM (IST)Updated: Thu, 01 Jul 2021 05:47 PM (IST)
Car Sales June 2021: मारुति पर लोगों का भरोसा कायम, जून के महीने में बनी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी, जानें अन्य का क्या रहा हाल
हुंडई ने घोषणा की कि उसने जून में कुल 54,474 इकाइयां बेचीं हैं।

नई दिल्ली,भाषा। Car Sales June 2021:  हर महीने के शुरुआत की तरह आज भी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने जून के सेल्स आंकड़ें जारी कर दिए हैं। बीते कुछ समय से चल रहे लॉकडाउन ने ब्रिकी पर खासा असर किया है। बावजूद इसके वाहनों की मांग में जबरदस्त इजाफा देखा गया है। मारुति एक बार फिर सबसे ज्यादा वाहनों को बेचने वाली सूची में नंबर वन पर कायम है। एक नजर डालते हैं, जून में कंपनियों की सेल पर:

loksabha election banner

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया ने घोषणा की है, कि जून में कुल बिक्री तीन गुना बढ़कर 1,47,368 यूनिट रही। जो मई में 46,555 इकाई थी। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि पिछले महीने डीलरों को उसकी घरेलू डिस्पैच 1,30,348 यूनिट थी, जबकि मई में यह आंकड़ा 35,293 यूनिट का था। जून में बिकने वाली कंपनी की कारों में सबसे ज्यादा ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों ने बाजी मारी। जिसके बाद स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट के वाहनों की बिक्री पिछले महीने की तुलना में बढ़कर 68,849 इकाई रही।

Hyundai India: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की कि उसने जून में कुल 54,474 इकाइयां बेचीं हैं। इस संख्या में ऑटोमेकर के घरेलू और निर्यात दोनों नंबर शामिल हैं। हुंडई ने जून 2021 में भारत में अपनी एक करोड़ कारों उत्पादन भी दर्ज किया। बता दें, ब्रिकी के ​मामलें में हुंडई दूसरे स्थान पर है। कंपनी ने बीते महीने 103.1% की बिक्री में वृद्धि दर्ज की। वहीं जून में बेची जानें वाली कुल यूनिट का आंकड़ा 40,496 है। जो एक साल पहले इसी महीने में 21,320 यूनिट था।

Toyota India: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बताया कि कोविड की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार और राज्यों से प्रतिबंध हटने के बाद जून में डीलरों को भेजे जाने वाले वाहनों की संख्या 13 गुना बढ़कर 8,801 इकाई हो गई है। कंपनी ने इस साल मई में 707 यूनिट और पिछले साल जून में 3,866 यूनिट्स की थोक बिक्री दर्ज की थी।

MG Motors: एमजी मोटर इंडिया ने जानकारी दी कि उसने जून महीने में 3,558 इकाइयों की बिक्री की है, जो मई में बेची गई 1,016 इकाइयों की तुलना में महीने-दर-महीने तीन गुना अधिक है। देश में अनलॉकिंग के साथ छलांग के लिए श्रेय साझा करते हुए एमजी मोटर ने कहा कि उसने ग्राहकों द्वारा की जा रही पूछताछ और बुकिंग में भी वृद्धि देखी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.