Move to Jagran APP

आज ही पूरा करें नई कार खरीदने का सपना, पढ़ें जुलाई में लॉन्च हुईं इन 9 शानदार गाड़ियों की सूची

इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए जुलाई 2022 काफी शानदार रहा वहीं ग्राहकों के लिए भी विकल्प भरा रहा। क्योंकि इस दौरान कई वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों ने अपनी नई गाड़ी को लॉन्च करके अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार किया।

By Atul YadavEdited By: Published: Wed, 03 Aug 2022 11:22 AM (IST)Updated: Wed, 03 Aug 2022 11:22 AM (IST)
आज ही पूरा करें नई कार खरीदने का सपना, पढ़ें जुलाई में लॉन्च हुईं इन 9 शानदार गाड़ियों की सूची
पिछले महीने लॉन्च हुईं ये बेहतरीन कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जुलाई 2022 में इंडियन मार्केट में कई एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ियां लॉन्च हुई है। अगर आप भी अपने घर नई कार लाने का मन बना रहे हैं तो हालिया लॉन्च इन गाड़ियों को आप विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।

loksabha election banner

BMW X5 xDrive 30d M Sport (97.90 लाख एक्स-शोरूम)

इसे X5 xDrive 30d M स्पोर्ट के नाम से जाना जाता है और यह लाइनअप में एक टॉप स्पेक के तौर पर आई है। जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में पहले से ही X5 सीरीज के तहत बेस मॉडल के रूप में xDrive 30d Sport X मौजूद है और अब एक ज्यादा पावर वाले मॉडल को शामिल किया गया है।

Hyundai Grand i10 NIOS Asta CNG

Hyundai Grand i10 की NIOS Asta CNG कार को 7.17 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, Asta का स्टैंडर्ड वेरिएंट 7.53 लाख रुपये और इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 8.02 लाख रुपये में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ये सभी किमतें एक्स-शोरूम हैं।

Porsche Cayenne Turbo GT

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 2.57 करोड़ रुपये है और यह अपने सेगमेंट में लेम्बोर्गिनी उरुस और ऑडी RSQ8 जैसी कारों को टक्कर देगी।

Scorpio-N ऑटोमैटिक और 4व्हील ड्राइव वेरिएंट

स्कॉर्पियो-एन Z4 पेट्रोल की कीमत 15 लाख 45 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

स्कॉर्पियो-एन Z4 डीजल की कीमत 15 लाख 95 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

स्कॉर्पियो-एन Z6 डीजल की कीमत 16 लाख 95 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

स्कॉर्पियो-एन Z8 पेट्रोल की कीमत 18 लाख 95 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

स्कॉर्पियो-एन Z8 पेट्रोल की कीमत 19 लाख 45 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

स्कॉर्पियो-एन Z8L पेट्रोल की कीमत 20 लाख 95 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

स्कॉर्पियो-एन Z8L डीजल की कीमत 21 लाख 45 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

BMW 5 Series M 50 Jahre Edition

बीएमडबल्यू 5 सीरीज एम 50 जहरे को भारत में 67.50 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, कुछ समय पहले लॉन्च हुई BMW M340i 50 जहरे कार की कीमत 68.90 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई थी

Citroen C3

इसकी शुरुआती कीमत 5.71 लाख रुपये हैं जो कि टॉप मॉडल के लिए 6.63 लाख रुपये तक जाती है।

2022 Maruti S-Presso

2022 Maruti S-Presso को 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Tata Nexon EV Prime

Nexon EV Prime बेस मॉडल XM- 14.99 लाख रूपये

नेक्सॉन EV प्राइम XZ+- 16.30 लाख रूपये

नेक्सॉन Dark XZ+- 16.49 लाख रूपये

नेक्सॉन XZ+ Lux- 17.30 लाख रूपये

नेक्सॉन Dark XZ+ Lux- 17.50 लाख रूपये

Audi A8L

Audi A8L को 1 करोड़ 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.