Move to Jagran APP

बीएसए गोल्ड स्टार 650 VS रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650: जानिए दोनों में कौन है अधिक दमदार

क्सासिक लेजेंड्स का लक्ष्य जावा की तरह ही BSA और Yezdi ब्रांडों को पुनर्जीवित करने का है। रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को कड़ा मुकाबला देने के लिए बीएसए गोल्ड स्टार 650- लांच करने वाला है।

By Atul YadavEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 03:41 PM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 03:41 PM (IST)
बीएसए गोल्ड स्टार 650 VS रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650: जानिए दोनों में कौन है अधिक दमदार
बीएसए गोल्ड स्टार 650 VS रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650: जानिए दोनों में कौन है अधिक दमदार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। प्रतिष्ठित ब्रिटिश बाइक मेकर ने अपनी बीएसए मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है।कंपनी अपनी नई बाइक गोल्ड स्टार 650 भारत में जल्द लांच कर सकती है। इंडिया और कुछ अन्य देशों में गोल्ड स्टार-650 का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड 650 (इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650) से होगा।आइए दोनों की तुलना कर जानते हैं कि बीएसए की नई 650 सीसी और रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी मोटरसाइकिलों में कौन बेस्ट है। साथ ही जानते हैं दोनों के दमदार इंजन और फीचर के बारे में।

loksabha election banner

इंजन

गोल्ड स्टार-650 की इंजन की बात करें, तो इस न्यू बाइक का इंजन 652cc से लैस है, जो 6,000 rpm पर 45hp की मैक्सिमम पॉवर और 4,000 rpm पर 55Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर-650 और  कॉन्टिनेंटल जीटी-650 दोनों ही एक तरह के इंजन के साथ आता है, इसमें 648cc पैरेलल-ट्विन, 4-स्ट्रोक, सिंगल ओवरहेड कैम, एयर/ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो  7,150 rpm पर अधिकतम 47 bhp पावर और 5250 rpm पर 52 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

गियर और ब्रेक

बीएसए गोल्ड स्टार सस्पेंशन के लिए ट्यूबलर स्टील, डुअल-क्रैडल फ्रेम और 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर का उपयोग करता है। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में सिंगल 320m डिस्क और रियर में 255mm डिस्क दिया गया है। वहीं इसके फ्यूल क्षमता की बात करें तो, इसमें 12 लीटर की पेट्रोल टैंक क्षमता है। इसका वजन लगभग 213 किग्रा है।

कॉन्टिनेंटल जीटी-650 में एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम दिया गया है, जबकि इसके सस्पेंशन किट में 41 मिमी फ्रंट फोर्क, 110 मिमी ट्रेवल और ट्विन कॉइल-ओवर शॉक, 88 मिमी ट्रेवल शामिल है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 174 मिमी है। इसके फ्यूल टैंक में 13.7 लीटर की क्षमता दी गई है। वहीं इस बाइक का वजन 202 किलोग्राम है।

नई बीएसए मोटरसाइकिल को यूके में ही डिजाइन किया गया और बनाया गया है। क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने हाल ही में बताया था कि नई बीएसए मोटरसाइकिल को यूके में बनाया गया है।

थरेजा ने कहा, 'हम बाइक के फ़ॉन्ट, आकार और रंग को देखते हुए घंटों बिताते थे। यह दिन और रात में कैसे दिखते हैं। इससे जो निकला है वह बिल्कुल आश्चर्यजनक, सुंदर कलाकृति है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.