Move to Jagran APP

मार्केट में मौजूद ये 5 BS6 Bikes हर वर्ग के लिए होंगी फिट, मात्र इतने से शुरू है कीमत

Hero Splendor iSmart Honda SP125 Hero HF Deluxe Bajaj Pulsar 150 और Yamaha FZS-FI जैसी BS इंजन बाइक्स मौजूद हैं। (फोटो साभार Hero MotoCorp)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 08:30 AM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 12:10 PM (IST)
मार्केट में मौजूद ये 5 BS6 Bikes हर वर्ग के लिए होंगी फिट, मात्र इतने से शुरू है कीमत
मार्केट में मौजूद ये 5 BS6 Bikes हर वर्ग के लिए होंगी फिट, मात्र इतने से शुरू है कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई BS6 Bike खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 5 BS6 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो कि फीचर्स और पावर के मामले में एक दूसरे से काफी अलग हैं। इन बाइक्स में से कुछ शुरुआती इंजन पावर के साथ आती हैं तो कुछ में 150cc तक की क्षमता वाले इंजन दिए गए हैं। यहां आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं कि कितनी पावर की बाइक आपके लिए फिट बैठ सकती हैं।

prime article banner

Hero Splendor iSmart BS6

(फोटो साभार: Hero MotoCorp)

इंजन और पावर के मामले में Hero Splendor iSmart BS6 में 113.2cc का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन है जो कि 9 hp की पावर और 9.89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Splendor iSmart BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 64,900 है।

Honda SP125 BS6

(फोटो साभार: Honda)

इंजन और पावर के मामले में Honda SP125 BS6 में 125cc इंजन है जो कि 11 hp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस बाइक के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में Drum 130 mm ड्रम ब्रेक है। कीमत की बात करें Honda SP 125 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 72,900 है।

Hero HF Deluxe BS6

(फोटो साभार: Hero MotoCorp)

इंजन और पावर के मामले में Hero HF Deluxe में 97.2cc का इंजन है जो कि 8 हजार Rpm पर 7.94 Bhp की पावर और 6 हजार Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कीमत के मामले में हीरो एचएफ डीलक्स बीएस6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 55,925 है।

Bajaj Pulsar 150 BS6

(फोटो साभार: Bajaj)

इंजन और पावर के मामले में Bajaj Pulsar 150 में 149.5cc इंजन है जो कि 8500 Rpm पर 14 Bhp की पावर और 6500 Rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 150 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 94,956 है।

Yamaha FZS-FI BS6

(फोटो साभार: Yamaha)

इंजन और पावर के मामले में Yamaha FZS-FI BS6 में 149cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 7250 Rpm पर 12.4 Ps की पावर और 5500 Rpm पर 13.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Yamaha FZS-FI BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 1,02,700 है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.