Move to Jagran APP

Birthday Special: जॉन अब्राहम के पास है सुपर बाइक्स का जोरदार कलेक्शन, करोड़ों में है इनकी कीमत

जॉन अब्राहम के पास सुपरबाइक्स का एक बड़ा कलेक्शन है जिसमें देशी और विदेशी मिलाकर दर्जनों बाइक्स हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बाइक्स का कलेक्शन सोशल मीडिया पर भी दिखाया था। इस कलेक्शन को वो लगातार अपडेट भी करते रहते हैं।

By Vineet SinghEdited By: Published: Thu, 17 Dec 2020 01:04 PM (IST)Updated: Thu, 17 Dec 2020 01:04 PM (IST)
Birthday Special: जॉन अब्राहम के पास है सुपर बाइक्स का जोरदार कलेक्शन, करोड़ों में है इनकी कीमत
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम का सुपर बाइक कलेक्शन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अपनी जबरदस्त एक्टिंग और स्टाइल स्टेटमेंट की बदौलत बॉलीवुड में नाम कमाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम का आज जन्मदिन है। आपको बता दें कि जॉन साल 2003 में बॉलीवुड में आए थे और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। आपको बता दें कि जॉन को बाइकिंग का काफी शौक है और वो फिल्म 'धूम' में अपने जबरदस्त बाइकिंग स्किल्स भी दिखा चुके हैं। जॉन अब्राहम के पास सुपरबाइक्स का एक बड़ा कलेक्शन है जिसमें देशी और विदेशी मिलाकर दर्जनों बाइक्स हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बाइक्स का कलेक्शन सोशल मीडिया पर भी दिखाया था। आज जॉन अब्राहम के जन्मदिन के मौके पर हम उनके बेहतरीन बाइक कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

BMW S 1000RR : ये सुपर बाइक भारत में तीन वेरिएंट में अवेलेबल है जिनमें- स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट शामिल है। कीमत की बात करें तो ये क्रमश: 18.50 लाख, 20.95 लाख और 22.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इस सुपरबाइक में 998 cc का इंजन है, जो 204 bhp और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई जनरेशन वाली बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर बाइक में 6.5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है। जॉन अब्राहम ने हाल ही में इस बाइक को अपने कलेक्शन में शामिल किया है।

Yamaha R1: ये एक पावरफुल बाइक है जिसमें 998cc का पावरफुल इंजन लगाया गया है जो 13500 Rpm पर 197.30 Bhp की मैक्सिमम पावर और जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Yamaha R1 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 19.24 रुपये है।

Yamaha VMAX: इंजन और पावर की बात की जाए तो Yamaha VMAX में 1,679cc का इंजन दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Yamaha VMAX की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 24.94 लाख रुपये है।

MV Agusta F3 800: कीमत की बात की जाए तो MV Agusta F3 800 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 17,99,000 रुपये है। इंजन और पावर की बात की जाए तो MV Agusta F3 800 में 798 cc का इंजन दिया गया है जो कि 13000 Rpm पर 145.9 Bhp की पावर जेनरेट करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.