Move to Jagran APP

ऑटो एक्सपो 2018 में BMW लॉन्च करेगी नई बाइक्स, इस बाइक से होगा मुकाबला

ऑटो एक्सपो 2018 में BMW अपनी दो नई बाइक्स से पर्दा उठाएगी। कंपनी F-750GS और F-850GS को पेश करेगी।

By Bani KalraEdited By: Published: Mon, 04 Dec 2017 10:18 AM (IST)Updated: Mon, 04 Dec 2017 10:19 AM (IST)
ऑटो एक्सपो 2018 में BMW लॉन्च करेगी नई बाइक्स,  इस बाइक से होगा मुकाबला
ऑटो एक्सपो 2018 में BMW लॉन्च करेगी नई बाइक्स, इस बाइक से होगा मुकाबला

नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। ऑटो एक्सपो 2018 की तैयारियां जोरो से चल रही हैं, 9 फरवरी 2018 से शुरू होने वाले गाड़ियों के मेले में इस बार एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च होंगी, और ऑटो कंपनियां भी ऑटो एक्सपो 2018 में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित है। इस बार BMW भी इस शो में 2 नई बाइक्स लॉन्च करेगी।

loksabha election banner

ऑटो एक्सपो 2018 में BMW अपनी दो नई बाइक्स से पर्दा उठाएगी। कंपनी F-750GS और F-850GS को पेश करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि BMW ने इटली के 2017 EICMA मोटरसाइकिल शो में इन दोनों बाइक्स को पेश किया था।

BMW की माने तो ये दोनों बाइक्स एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। इंजन की बात करें तो दोनों बाइक्स में एक ही इंजन लगा है जो दोनों को समान पावर देता है। इनमें लगा 853cc का इंजन 93.8 bhp पावर और 76.4 Nm का टॉर्क देता है और यह इंजन 6 स्पीड गियर से लैस है। कंपनी ने इन बाइक्स में दो बैलेंसिंग शाफ्ट भी दी हैं जिससे बाइक में होने वाला वाइब्रेशन कम हो गया है। इतना ही नहीं इनमें बिल्कुल नई फ्रेम और नए सस्पेंशन सैटअप के साथ इन बाइक्स को पेश किया है।

KTM DUKE 790 से होगा मुकाबला
BMW की इन बाइक्स का मुकाबला KTM की नई बाइक DUKE 790 से होगा। इस बाइक में एकदम नया इंजन लगाया गया है। साथ ही इसमें नई चेसिस का भी इस्तेमाल किया गया है। इंजन की बात करें तो DUKE 790 में 799cc का parallet-ट्विन इंजन लगा है जो 103.3 bhp की पावर 9000rpm पर देता है, साथ ही 86Nm का टार्क 8000rpm पर देता है, बाइक का वजन 169 किलोग्राम है। सेफ्टी के लिए बाइक में ABS, सुपरमोटो राइडिंग मोड, क्विक-शिफ्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गये हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.