Move to Jagran APP

गाड़ियों पर 2020 में आपको नहीं मिलेगी ऐसी फेस्टिव सीजन डील, इस साल ऐसे उठाएं लाभ

2019 में कई कंपनियों ने फेस्टिव सीजन डिस्काउंट की शुरुआत भी कर दी है जिसमें ग्राहकों को बहुत से लाभ मिल रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 09 Sep 2019 05:55 PM (IST)Updated: Mon, 09 Sep 2019 05:55 PM (IST)
गाड़ियों पर 2020 में आपको नहीं मिलेगी ऐसी फेस्टिव सीजन डील, इस साल ऐसे उठाएं लाभ
गाड़ियों पर 2020 में आपको नहीं मिलेगी ऐसी फेस्टिव सीजन डील, इस साल ऐसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इस समय सुस्ती के दौर से गुजर रही है, जिसके चलते कई ऑटोमोबाइल कंपनिया अपने वाहनों पर शानदार ऑफर की पेशकश कर रहे हैं। यानि कि अगर आप 2019 में कोई भी वाहन खरीदते हैं तो आपको अधिक फायदा हो सकता है। 2019 में कई कंपनियों ने फेस्टिव सीजन डिस्काउंट की शुरुआत भी कर दी है, जिसमें ग्राहकों को बहुत से लाभ मिल रहे हैं। वहीं अगर आप अगले साल कोई नया वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस साल मिलने वाले डिस्काउंट को भूलना होगा, क्योंकि अगले साल आपको इस साल जैसी छूट नहीं मिलेगी। अगले साल ऑटो इंडस्ट्री में कई बदलाव होने वाले हैं, जिसके बाद कीमतों में इजाफा होगा और इस साल जैसा डिस्काउंट भी नहीं मिलेगा।

loksabha election banner

Maruti Suzuki अपनी कारों पर इस समय साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है।

Maruti Suzuki Alto और K10 पर कुल 65 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki Swift Petrol पर 50 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki Swift Diesel पर कुल 77 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki Vitara Brezza पर कुल 1,01,200 रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki Dzire Petrol पर कुल 55 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki Dzire Diesel पर कुल 84,100 रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki Celerio कार पर कुल 65 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki Eeco 7 Seater पर कुल 50 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki Eeco 5 Seater पर कुल 40 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki Baleno Petrol पर कुल 35 हजार रुपये बचत हो रही है। Maruti Suzuki Baleno Diesel पर कुल 62,400 रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki Ignis पर कुल 57 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki S-Cross पर कुल 1,12,900 रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki Ciaz Petrol पर कुल 65 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। Maruti Suzuki Ciaz Diesel पर कुल 87,700 रुपये तक की बचत हो रही है।

Toyota अपनी कारों पर इतना डिस्काउंट दे रही है।

Toyota Corolla Altis पर 1.8 लाख रुपये तक की बचत हो रही है। Toyota Innova पर 55 हजार रुपये की बचत हो रही है। Toyota Fortuner पर 1.2 लाख रुपये की बचत हो रही है। Toyota Yaris पर 1.60 लाख रुपये तक की बच हो रही है। Toyota Glanza पर कुल 30 हजार रुपये की बचत हो रही है। Toyota Etios पर कुल 23 हजार रुपये की बचत हो रही है।

Hyundai की कारों पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट।

Hyundai i20 Active पर 25 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। Hyundai Xcent पर 95 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। Hyundai Verna पर 60 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। Hyundai Creta पर 50 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं।  Hyundai Elantra पर 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। Hyundai Tucson पर 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। Hyundai i20 पर 45 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। Hyundai Santro पर 40 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। Hyundai Grand i10 पर 95 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

Hero के स्कूटर्स पर ऑफर

ऑफर की बात करें तो Hero के स्कूटर्स को मात्र 999 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। इ स्कूटर पर 6.99 फीसद प्रति वर्ष की दर से ब्याज का ऑफर है। इसके साथ में आकर्षक सर्विस ऑफर दिया जा रहा है। 2 गुना गुडलाइफ बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। वहीं अगर ग्राहक इन स्कूटर्स को Paytm से बुक करते हैं तो 8500 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल सकते हैं।

Honda टू-व्हीलर्स का ऑफर

होंडा के स्कूटर्स को 1100 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इसके लिए प्रोसेसिगं फीस महज 0 रुपये है। नॉ कोस्ट ईएमआई का ऑप्शन है और इसके अलावा 2100 रुपये तक के बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। वहीं अगर ग्राहक इस स्कूटर को Paytm से बुक करते हैं तो 7 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल सकते हैं।

Renault की कारों पर ऑफर

Renault DUSTER की खरीद पर 1 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं। Renault KWID की खरीद पर 40000 रुपये तक के बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं। Renault LODGY की खरीद पर 30 000 रुपये तक के बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं। Renault CAPTUR की खरीद पर एक लाख रुपये तक के बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं।

Suzuki टू-व्हीलर्स पर दे रही है ऑफर

Suzuki अपने टू-व्हीलर्स की खरीद पर 100 फीसद फाइनेंस की सुविधा मिल रही है। Suzuki टू-व्हीलर्स को लोन पर 48 आसान ईएमआई देकर खरीदा जा सकता है। कॉर्पोरेट ऑफर की बात की जाए तो सभी सरकारी, पब्लिक सेक्टर यूनिट और चुनिंदा कॉर्पोरेट्स कर्मचारियों को 3 हजार रुपये तक के बेफिट्स मिल रहे हैं। पेटीएम ऑफर की बात की जाए तो इन वाहनों को पेटीएम से खरीदने पर 8500 रुपये के कैशबैक बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

अगले साल अप्रैल से भारत में बीएस-6 इंजन को लागू किया जा रहा है, जिसके चलते सभी वाहन बीएस-6 इंजन वाले होंगे और उनकी कीमतें भी ज्यादा होंगी। वहीं अगर आप इस साल कोई वाहन खरीदते हैं तो आपको काफी फायदा मिल सकता है। फिलहाल कई ऑटोमोबाइल्स कंपनियों ने अपने डिस्काउंट की पेशकश अभी नहीं है और वह आने वाले समय में इसका खुलासा कर सकती हैं क्योंकि दीपावली के मौके पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: इस महीने लॉन्च होंगी एक से बढ़कर एक कारें, यहां जानें कौन सी आपके लिए बैठेगी फिट

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar कमाई में ही नहीं बल्कि कार कलेक्शन में भी सभी स्टार्स को देते हैं मात

https://www.jagran.com/automobile/latest-news-highest-paid-actor-akshay-kumar-car-

collection-19561055.html 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.