Move to Jagran APP

Best Adventure Motorcycle: ये हैं देश की सबसे सस्ती ऑफ रोडिंग बाइक्स, कम कीमत में मिलते हैं कई खास फीचर्स

इस बाइक में बतौर पावरट्रेन 411cc का फ्यूल-इंजेक्टेड एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर युक्त इंजन मिलता है। जो 24.31ps की पावर और 32nm का टाॅर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का कर्ब वेट बढ़कर 195 किलोग्राम से 199 किलोग्राम हो गया है।

By BhavanaEdited By: Published: Mon, 28 Dec 2020 10:52 AM (IST)Updated: Tue, 29 Dec 2020 08:05 AM (IST)
Best Adventure Motorcycle:    ये हैं देश की सबसे सस्ती ऑफ रोडिंग बाइक्स, कम कीमत में मिलते हैं कई खास फीचर्स
Royal Enfield की एडवेंचर बाइक की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Adventure Motorcycle : भारत जैसे गर्म देश में लोग साल भर सर्दियों का इंतजार करते हैं, और जब सर्दी आती हैं, तो लोगों के प्लान कुछ अलग ही होते हैं। कुछ लोग ठंडी के मौसम में पहाड़ो पर जाना पसंद करते हैं, तो कुछ इस मौसम का आनंद अपनी बाइक से उठाना चाहते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि भरतीयों में एडवेंचर मोटरसाइकिल के प्रति अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं, कि देश की सस्ती बेस्ट एडवेंचर मोटरसाइकिल कौन-कौन सी हैं।  

loksabha election banner

Royal Enfield Himalayan: इस सूची की पहली बाइक है, Royal Enfield Himalayan। इस बाइक के BS6 वर्जन की कीमत 1.91 लाख रुपये से शुरू होती है। यह बाइक अपने पुराने माॅडल की तुलना में 6,000 रुपये अधिक महंगी है। इसे कंपनी ने तीन नए रंग विकल्पों में पेश किया है। जिसमें हैजार्ड लाइट, नए बटन के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इस बाइक में बतौर पावरट्रेन 411cc का फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर युक्त इंजन मिलता है। जो 24.31ps  की पावर और  32nm का टाॅर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का कर्ब वेट बढ़कर 195 किलोग्राम से 199 किलोग्राम हो गया है। 

Hero Xpulse:  अपनी इस सूची में हमनें Xpulse को भी शामिल किया है। इस बाइक की कीमत वर्तमान में 1.13 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में  99.6cc का फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8500rpm पर 18.08ps की पावर और 6500rpm पर 16.45nm का टाॅर्क जेनरेट करता है। इस मोटर के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके साथ ही इसमें कंपनी 21-इंच और 18-इंच के फ्रंट और रियर स्पोक व्हील्स देती है। 

नोट :इसके अलावा मार्केट में कई अन्य एडवेंचर बाइक्स भी मौजूद हैं, हालांकि उनकी कीमत काफी अधिक है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.