Move to Jagran APP

Sports Bike खरीदने का है प्लान तो जानें Pulsar 200 RS रहेगी बेस्ट या Yamaha YZF R15

Bajaj Pulsar 200 RS या Yamaha YZF R15 V 3.0 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां जानें कौन सी बाइक आपके लिए ज्यादा फिट बैठ सकती है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 28 Oct 2019 03:51 PM (IST)Updated: Mon, 28 Oct 2019 03:51 PM (IST)
Sports Bike खरीदने का है प्लान तो जानें Pulsar 200 RS रहेगी बेस्ट या Yamaha YZF R15
Sports Bike खरीदने का है प्लान तो जानें Pulsar 200 RS रहेगी बेस्ट या Yamaha YZF R15

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको भारतीया बाजार में मौजूद दो स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बता रहे हैं, अगर आप Bajaj Pulsar 200 RS या Yamaha YZF R15 V 3.0 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इन दोनों बाइक्स के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी बाइक आपके लिए ज्यादा फिट बैठ सकती है।

loksabha election banner

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो Yamaha YZF R15 V 3.0 में 155 cc का इंजन दिया गया है जो कि 10,000 Rpm पर 19.3PS की पावर और 8500 Rpm पर 14.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन और पावर की बात करें तो Bajaj Pulsar 200 RS में 199.5 cc का Fuel Injection System, Triple Spark 4 Valve 200cc DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 9750 Rpm पर 24.5 PS की पावर और 8000 Rpm पर 19.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Yamaha YZF R15 V 3.0 की लंबाई 1,990 mm, चौड़ाई 725 mm, ऊंचाई 1,135 mm, व्हीबलेस 1,325 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, कुल वजन 142 किलो, सीट की ऊंचाई 815mm और 11 लीटर का फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन की बात करें तो Bajaj Pulsar 200 RS की लंबाई 1999 mm, चौड़ाई 765 mm, ऊंचाई 1114 mm, व्हीलबेस 1345 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, सीट की ऊंचाई 810 mm, कर्ब वेट 164 किलो और 13 लीटर का फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Yamaha YZF R15 V 3.0 के फ्रंट में 282 mm Hydraulic single डिस्क ब्रेक और रियर में 220 mm Hydraulic single डिस्क ब्रेक है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj Pulsar 200 RS के फ्रंट में सिंगल चैनन एबीएस, 300 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Yamaha YZF R15 V 3.0 के फ्रंट में Telescopic fork और रियर में Swingarm (लिंक सस्पेंशन) है।

सस्पेंशन के मामले में Bajaj Pulsar 200 RS के फ्रंट में Telescopic with anti-friction bush सस्पेंशन और रियर में Nitrox mono shock absorber with Canister सस्पेंशन है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Yamaha YZF R15 V 3.0 की कीमत 1,42,780 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 200 RS की कीमत 141933रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: भाई दूज पर अपनी बहन को गिफ्ट करना चाहते हैं स्कूटर तो ये 5 ऑप्शन रहेंगे बेस्ट

यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.