Move to Jagran APP

Bajaj Pulsar 125 का मुकबला Honda SP 125 से, जानें कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतर

Bajaj Pulsar 125 भले ही Honda SP 125 से लंबी हो लेकिन Honda SP 125 की चौड़ाई और ऊंचाई Pulsar 125 के मुकाबले ज्यादा है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 23 Jun 2020 02:03 PM (IST)Updated: Tue, 23 Jun 2020 02:03 PM (IST)
Bajaj Pulsar 125 का मुकबला Honda SP 125 से, जानें कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतर
Bajaj Pulsar 125 का मुकबला Honda SP 125 से, जानें कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda SP 125 भारतीय बाजार में 125 cc सेगमेंट में काफी प्रीमियम मोटरसाइकिल है। हालांकि, अब इस प्रीमियम सेगमेंट में Bajaj Pulsar 125 स्पिल्ट सीट वेरिएंट भी आ गया है। दोनों ही मोटसाइकिल्स के ग्राहक अलग-अलग हैं, लेकिन कुछ ग्राहक ऐसे हैं जिन्हें Honda SP 125 और Bajaj Pulsar 125 खरीदने में काफी सोच विचार करना पड़ा रहा है और उन्हें किसी निष्कर्ष पर निकलने में काफी वक्त लग रहा है। आज इस रिपोर्ट में हम उन्हीं लोगों की परेशानी दूर करेंगे और आपके लिए इन दोनों में से बेहतर विकल्प पेश करने की कोशिश करेंगे ताकि आप खुद समझ पाएं कि आपके लिए Honda SP 125 बेहतर बाइक है या फिर Bajaj Pulsar 125 का नया वेरिएंट।

prime article banner

किसका इंजन है ज्यादा दमदार?

Bajaj Pulsar 125 स्पिल्ट सीट में कंपनी ने 124.4 cc, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर मोटर दिया है। यह इंजन 8500rpm पर 11.8PS की पावर और 6500 rpm पर 10.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, Honda SP 125 में कंपनी ने 124 cc, एयर-कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर मोटर दिया है जो 7500rpm पर 10.87 PS की पावर और 6000 rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

BS4 Bajaj Pulsar 125 भारतीय बाजार में 125 cc मोटरसाइकिल में KTM 125 Duke के बाद दूसरी ज्यादा पावरफुल बाइक थी, लेकिन अब BS6 अपडेट्स के साथ इसमें कुछ पावर और टॉर्क की कमी आई है। हालांकि, हमने नए BS6 Pulsar 125 को अभी तक चलाया नहीं है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि नए फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर के साथ इसका थ्रोटल रिस्पांस थोड़ा हल्का हो सकता है। Honda SP 125 में कंपनी ने एक ऑल-न्यू मोटर दी है और पावर और टॉर्क के आंकड़ें कम होने के बावजूद भी इसमें बेहतर रिफाइनमेंट और टेक्नोलॉजी दी है। नया इंजन ACG स्टार्टर जनरेटर के साथ आता है जो कि साइलेंट स्टार्ट के लिए है। दोनों ही इंजन में कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो कि हाईवे के लिए बेहतर है।

आधारभूत में कौन सबसे आगे?

Bajaj Pulsar 125 स्पिल्ट सीट में कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कॉपिक और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स दिया है। फ्रंट में 80/100-17 टायर के साथ 240 mm डिस्क और रियर में 100/90-17 टायर के साथ 130 mm ड्रम ब्रेक दी है। Honda SP 125 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर्स दिए हैं। फ्रंट में 80/100-18 टायर के साथ 130mm ड्रम ब्रेक के साथ 240 mm डिस्क ब्रेक का विकल्प और रियर में 80/100-18 टायर के साथ 130 mm ड्रम ब्रेक दिया है।

Honda SP 125 BS6 First Ride Review

Bajaj Pulsar 125 स्पिल्ट सीट वेरिएंट में नियोन स्पोर्टी का आधारभूत इस्तेमाल किया है। यह सिर्फ एक वेरिएंट फ्रंड डिस्क स्टैंडर्ड फिटमेंट के साथ आती है। कंपनी ने इसमें चौड़े रियर व्हील दिए हैं। जबकि Honda SP 125 में 18-इंच के बड़े व्हील्स दिए हैं और यह बेकार सड़कों पर भी बेहतर राइडिंग का अनुभव देते हैं। दोनों मोटरसाइकिल्स में ट्यूबलेस टायर्स के साथ स्टैंडर्ड फिटमेंट दी है। Pulsar 125 की स्पिल्ट सीट एक स्पोर्टी रूप के साथ है जबकि SP 125 में आपको कम्यूटर सीट मिलती है।

डाइमेंशन है किसका बेहतर?

Bajaj Pulsar 125 स्पिल्ट सीट की सीट हाईट 790mm है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165mm और वजन 142 किलोग्राम है। इसमें 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। Honda SP 125 की सीट हाईट 790mm है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 160 mm और वजन 118 किलोग्राम है। इसका फ्यूल टैंक 11 लीटर का है।

Pulsar 125 भले ही SP 125 से लंबी हो लेकिन Honda SP 125 की चौड़ाई और ऊंचाई Pulsar 125 के मुकाबले ज्यादा है। सबसे खास बात SP 125 का वजन 24 किलोग्राम हल्का है, जिसके चलते यह ज्यादा माइलेज भी देती है। हालांकि, Pulsar के पास थोड़ा ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और बड़ा फ्यूल टैंक मौजूद है।

कीमतें और फैसला

Bajaj Pulsar 125 स्पिल्ट सीट सिर्फ डिस्क वेरिएंट में आती है और इसकी कीमत 79,091 रुपये है। वहीं, Honda SP 125 के ड्रम वेरिएंट की कीमत 73,452 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 77,652 रुपये है। Pulsar 125 स्टैंडर्ड के मुकाबले स्पिल्ट सीट की कीमत 3,597 रुपये ज्यादा है और इसमें आपको अतिरिक्त बॉडी क्लैडिंग के अलावा ज्यादा कुछ नहीं मिलता। SP 125 में फीचर्स के तौर पर LED हेडलैंप और एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। ऐसे में अगर आपको स्पोर्टी राइड चाहिए तो Bajaj Pulsar 125 निओन बेहतर है। वहीं, अगर आप एक डीसेंट राइड और बेहतर टेक्नोलॉजी चाहते हैं तो आपके लिए Honda SP 125 ज्यादा बेहतर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.