Move to Jagran APP

KTM 390 Adventure को मात्र 6,999 रुपये ईएमआई में ले जाएं घर, Bajaj Auto का नया ऑफर

Bajaj Auto ने KTM 390 Adventure बाइक के लिए नई फाइनेंस स्कीम पेशकश की है। (फोटो साभार Bajaj)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 27 Jul 2020 03:45 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 05:06 PM (IST)
KTM 390 Adventure को मात्र 6,999 रुपये ईएमआई में ले जाएं घर, Bajaj Auto का नया ऑफर
KTM 390 Adventure को मात्र 6,999 रुपये ईएमआई में ले जाएं घर, Bajaj Auto का नया ऑफर

नई दिल्ली, पीटीआइ। Bajaj Auto ने सोमवार को अपनी एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल KTM 390 Adventure के लिए एक फाइनेंसिंग प्लान की पेशकश की है। इस प्लान में KTM 390 Adventure बाइक को महज 6,999 रुपये की शुरुआती ईएमआई में खरीदा जा सकता है।

loksabha election banner

KTM 390 Adventure को इस साल घरेूल बाजार में लॉन्च किया गया था। कीमत की बात की जाए तो KTM 390 Adventure की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.04 लाख रुपये है। इस फाइनेंस प्लान में बाइक की ऑन रोड कीमत का 80 फीसद कवर किया जा रहा है जो कि 5 साल तक के लिए है। Bajaj Auto Ltd (BAL) ने कहा रिलीज में कहा कि इसके जरिए कंपनी KTM 390 Adventure बाइक को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाना चाहती है।

Bajaj Auto ने इस प्रीमियम बाइक ब्रांड के 48 फीसद स्टेक लिए हुए हैं। अप्रैल-जून के दौरान KTM ने बीते वित्तीय वर्ष में बेची गई 38,267 यूनिट्स की तुलना में 33,220 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा ग्राहक बजाज फाइनेंस लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के जरिए अन्य फाइनेंस ऑफर में 95 फीसद फाइनेंस कवरेज, न्यूनतम ब्याज दर, फ्लेक्सिबल कार्यकाल का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा KTM डीलरशिप ग्राहकों को आकर्षक एक्सचेंज स्कीम दे रहे हैं, जिसमें मौजूद या पुरानी बाइक देकर KTM 390 Adventure खरीदी जा सकती है।

Bajaj Auto Ltd के प्रेसिडेंट Sumeet Narang ने कहा कि Bajaj Finance Ltd और HDFC Bank जैसे साझेदारों के साथ फाइनेंस स्कीम तैयार की गई हैं ताकि इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। भारतीय बाजार में 2012 में अपने प्रवेश के बाद से KTM ने 365 शहरों और 460 स्टोरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है। KTM ने इतने कम समय में 2.5 लाख से ज्यादा बाइकिंग शौकीनों के लिए एक मजबूत बेस बनाया है, जिससे भारत बाइक के लिए बड़ा ग्लोबल मार्केट बना है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में KTM 390 Adventure में 373cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 9000 Rpm पर 42.91 Hp की पावर और 7000 Rpm पर 37 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं सस्पेंशन के मामले में KTM 390 Adventure के फ्रंट में 170mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में 177mm ट्रैवल सस्पेंशन है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में KTM 390 Adventure के फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम को ऑफ-रोड ABS और कॉर्निंग ABS से लैस किया गया है। वहीं डाइमेंशन के मामले में KTM 390 Adventure का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm, सीट की ऊंचाई 855 mm, वजन 158 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.5 लीटर है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.