Move to Jagran APP

Auto Expo 2020 आज से पब्लिक के लिए ओपन, 90 से ज्यादा कंपनियां ले रहीं है हिस्सा

Auto Expo 2020 को आज से पब्लिक के लिए ओपन कर दिया है। एशिया के इस सबसे बड़े मेगा मोटर शो में देश-विदेश की 90 से ज्यादा ऑटो मैन्युफैक्चरर कंपनियां हिस्सा ले रहीं हैं।

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 11:52 AM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 12:09 PM (IST)
Auto Expo 2020 आज से पब्लिक के लिए ओपन, 90 से ज्यादा कंपनियां ले रहीं है हिस्सा
Auto Expo 2020 आज से पब्लिक के लिए ओपन, 90 से ज्यादा कंपनियां ले रहीं है हिस्सा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एशिया के सबसे बड़े मोटर शो Auto Expo 2020 का आगाज वैसे तो 5 फरवरी से ही हो गया है। इस मेगा मोटर शो में दुनिया भर की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां हिस्सा ले रहीं हैं। शुरुआत के दो दिनों में सभी कंपनियों ने मीडिया के सामने अपने कई सारे फ्युचिरिस्टिक कॉन्सेप्ट गाड़ियां पेश और लॉन्च किए हैं। आज यानि 7 फरवरी से इसे पब्लिक के लिए ओपन किया गया है। इस मेगा ऑटो शो में पहली बार चीनी कंपनी ने हिस्सा लिया है। शुरुआत के दो दिनों में Maruti, Tata, Renault, Volkswagen, Mahindra, Skoda जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपनी कॉन्सैप्ट कारों को पेश किया है। वहीं, कुछ गाड़ियां लॉन्च भी की गई है।

loksabha election banner

ऐसा रहा पहला दिन

Auto Expo 2020 के पहले दिन Tata, Maruti, Renault, Kia जैसी कार निर्माता कंपनियों के लिए खास रहा है। इन कंपनियों ने अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च और पेश किए हैं। इस इवेंट में खास तौर पर फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और BS6 कम्प्लॉयंसेज पर फोकस किया गया है। कई कंपनियों ने अपने इंटरनेट कनेक्टेड फ्यूचिरिस्टिक कारों को शोकेस किया है। Renault Symbios ऑटोनोमस (ड्राइवरलेस) कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार और Maruti Suzuki FUTURO-e कॉन्सैप्ट कार, S-Presso CNG, Renault Triber और Mahindra Electric कारों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

ऐसा रहा दूसरा दिन

Auto Expo 2020 के दूसरे दिन देश और दुनिया की लोकप्रिय ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने वाहनों को शोकस किया और पेश किया है। हम यहां आपको यह बता रहे हैं कि आज किन कारों ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। Maruti Suzuki से लेकर Hyundai और MG Motor India की ये 3 कारें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी हैं। यहां हम आपको इन तीन कारों के बारे में बता रहे हैं कि इनके फीचर्स कैसे हैं और इनमें क्या कुछ खास है। देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने Auto Expo 2020 के दूसरे दिन 6 फरवरी को अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki Vitara Brezza का पेट्रोल वेरिएंट पेश किया है।

इस मेगा ऑटो शो में पहले दो दिन की तरह ही आगे भी कई गाड़ियों को पेश और लॉन्च किया जा सकता है। पिछले Auto Expo 2018 के मुकाबले अभी तक ये मोटर शो ठंडा रहा है। इस बार कई नामी-गिरामी कंपनियों ने हिस्सा नहीं लिया है। वहीं, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आने वाले पांच दिनों में ये मेगा ऑटो शो कैसा रहने वाला है ये हमें आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.