Move to Jagran APP

Auto Expo 2020 Day 1 Highlights: ये कमाल के कार हुए लॉन्च और पेश

Auto Expo 2020 Day 1 Highlights इस इवेंट में खास तौर पर फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और BS6 कम्प्लॉयंसेज पर फोकस किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 05 Feb 2020 07:48 PM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 07:12 AM (IST)
Auto Expo 2020 Day 1 Highlights: ये कमाल के कार हुए लॉन्च और पेश
Auto Expo 2020 Day 1 Highlights: ये कमाल के कार हुए लॉन्च और पेश

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एशिया के सबसे बड़े मोटर शो Auto Expo 2020 का पहला दिन Tata, Maruti, Renault, Kia जैसी कार निर्माता कंपनियों के लिए खास रहा है। इन कंपनियों ने अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च और पेश किए हैं। इस इवेंट में खास तौर पर फ्यूचर रेडी टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और BS6 कम्प्लॉयंसेज पर फोकस किया गया है। कई कंपनियों ने अपने इंटरनेट कनेक्टेड फ्यूचिरिस्टिक कारों को शोकेस किया है। Renault Symbios ऑटोनोमस (ड्राइवरलेस) कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार और Maruti Suzuki FUTURO-e कॉन्सैप्ट कार, S-Presso CNG, Renault Triber और Mahindra Electric कारों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

loksabha election banner

Renault Symbios

सबसे पहले हम बात करते हैं Renault Symbios ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक कॉन्सैप्ट कार की। इस फ्यूयर कॉन्सैप्ट ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक कार में कई ऐसे फ्यूचर रेडी फीचर्स दिए गए हैं जो आपको अचंभित कर देंगे। ऑटोनोमस कॉन्सैप्ट कार होने की वजह से इसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी। इसके फीचर्स की बात करें तो ये रियर व्हील ड्राइविंग कॉन्फिग्यूरेशन के साथ आती है। इसके रियर एक्सल में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं जो इसे चलाने में मदद करती है। इस ऑटोनोमस कार की बैटरी फ्लोर पर प्लेस की गई है और ड्राइवर के डैशबोर्ड को नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी के साथ सुसज्जित किया गया है।

Maruti Suzuki FUTURO-e

Maruti Suzuki ने अपने इस कन्सैप्ट कार को मिशन ग्रीन मिलियन के तहत डिजाइन किया है। इस डायनैमिक और स्टाइलिश कॉन्सैप्ट FUTURO-e के जरिए कंपनी ने अपने भविष्य की ग्रीन मोबिलिटी योजना को दर्शाने की कोशिश की है। इस कॉन्सैप्ट कार के इंटिरीयर और एक्सटीरियर को फ्रेश डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

S-Presso CNG

इस हैचबैक के CNG वेरिएंट के साथ कई एडिशनल फैक्टरी फिट एक्सेसरीज भी दिए हैं। इसमें रूफ स्प्वॉयलर्स, डोर पैनल्स और बंपर्स पर भी फोकस किया गया है। Maruti S-Presso CNG में इसके पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही 998cc का तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि, इसके पावर जेनरेशन और टॉर्क कैपेसिटी के बारे में फिलहाल कोई घोषणा अभी नहीं की गई है।

Renault Triber AMT

Renault Triber AMT को पांच आकर्षक कलर्स Metal Mustard, Electric Blue, Fiery Red, Moonlight Silver और Ice Cool White में पेश किया गया है। इसे इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। Renault TRIBER की इंजक के पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल एनर्जी इजन दिया गया है जो कि 72Ps पर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है जो आने वाले समय में EASY-R AMT ट्रांसमिशन फीचर के साथ आ सकता है।

Mahindra eKUV100

eKUV100 को एशिया के सबसे बड़े मोटर शो Auto Expo 2020 में Rs 8.25 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की खास बात ये है कि ये 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। यही नहीं, इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 147 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। कंपनी के दावों के मुताबिक, इसमें फास्ट चार्जिंग डायरेक्ट करेंट (DC) मोटर और कनेक्टेड कार फीचर्स दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.