Move to Jagran APP

Aprilia Tuono V4 1100 Factory बाइक हुई पेश, कीमत जीप कंपास से भी ज्यादा

Aprilia Tuono V4 1100 Factory पर 2019 मॉडल के लिए कंपनी काम कर रही है जिसमें सेमी-एक्टिव सस्पेंशन और कलर स्कीम में हल्के परिवर्तन करने जा रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 04:01 PM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 04:01 PM (IST)
Aprilia Tuono V4 1100 Factory बाइक हुई पेश, कीमत जीप कंपास से भी ज्यादा
Aprilia Tuono V4 1100 Factory बाइक हुई पेश, कीमत जीप कंपास से भी ज्यादा

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Aprilia इस वक्त 2019 के लिए अपनी Aprilia Tuono V4 1100 Factory पर काम कर रही है, जिसमें सेमी-एक्टिव सस्पेंशन और कलर स्कीम में हल्के परिवर्तन करने जा रही है। नए अपडेट्स में कंपनी नए Ohlins Smart EC 2.0 इलेक्ट्रॉनिक सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम को शामिल कर रही है जिसमें दो मोड्स - सेमी एक्टिव और मैनुअल दिया जाएगा। सेमी-एक्टिव मोड में बाइक का इलेक्ट्रॉनिक्स हर चीज में राइडर की सहायता करेगा, जबकि मैनुअल सेटिंग में राइडर को अपनी सेटिंग्स चुनने और इलेक्ट्रॉनिक्स को डिसेबल करने की अनुमति देता है। सेमी-एक्टिव मोड लगातार सामने और पीछे के सस्पेंशन से प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करता है और राइडर के थ्रॉटल और ब्रेक के इनपुट को एडजस्ट करता है।

prime article banner

मैनुअल मोड के साथ तीन प्री-सेट पैरामीटर्स आते हैं। Track, Sport और Road सेटिंग की मदद से सस्पेंशन की बेहतर परफॉर्मेंस को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ऑब्जेक्ट आधारित ट्यूनिंग इंटरफेस (OBTi) दिया गया है जिसे अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसके अलावा फैक्ट्री में Aprilia Performance Ride Control (APRC) कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है जो एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स को जारी रखता है, जिसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर्स, कॉर्नरिंग ABS, 8-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-लिफ्ट, लॉन्च कंट्रोल, पिट लैन लिमिटर, क्रूज कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और लॉन्ग कंट्रोल शामिल है।

Tuono V4 Factory में समान 1077 cc, V4 इंजन दिया गया है जो 175bhp की पावर और 121Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Aprilia Tuono V4 Factory को भारत में इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो 2019 Tuono V4 Factory की भारत में 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

2019 Auto Shanghai: दुनिया के सामने पहली बार पेश हुईं ये 3 स्टाइलिश और दमदार कारें

पिछले एक साल में देश में सबसे ज्यादा बिके ये स्कूटर्स, देखें टॉप 10 की लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.