Move to Jagran APP

नए Aprilia SR 160 BS6 स्कूटर में क्या है खास, यहां जानें सबकुछ

Aprilia SR 160 BS-6 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है यहां हम आपको इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 06:11 PM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 06:11 PM (IST)
नए Aprilia SR 160 BS6 स्कूटर में क्या है खास, यहां जानें सबकुछ
नए Aprilia SR 160 BS6 स्कूटर में क्या है खास, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Piaggio India ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Aprilia का नया बीएस-6 कंप्लेंट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब इस स्कूटर में पहले से ज्यादा पावरफुल 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।

prime article banner

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Aprilia SR 160 के फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 140mm ड्रम ब्रेक है। 

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में बात की जाए तो Aprilia SR 160 के फ्रंट में फ्रंट में हायड्रॉलिक डबल-टेलीस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में हायड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Aprilia SR 160 का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, सैडल हाइट 775 mm और कर्ब वेट 122 किलो है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में अप्रीलिया एसआर 160 में 160cc का बीएस-6 इंजन दिया गया है जो कि 10.8 Bhp की पावर जेनरेट करता है। इंजन को नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नॉलजी से लैस किया गया है। साथ ही साथ इंजन में बदलाव तो हुआ ही है और इस स्कूटर का नाम बदलकर Aprilia SR 150 की जगह Aprilia SR 160 कर दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Aprilia SR 160 BS-6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 85,431 रुपये है जो कि पुराने मॉडल के मुकाबले 10,000 रुपये अधिक है। भारत में पियाजियो के स्कूटर्स शुरू से ही काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं और अब नई टेक्नोलॉजी से लैस होने के बाद इसकी डिमांड में बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें: नई कार खरीदने का है प्लान तो थोड़ा और कर लीजिए इंतजार, अगले लॉन्च होंगी ये 5 शानदार कारें

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.