Move to Jagran APP

Futuricum ट्रक ने सिंगल चार्ज में दिया सबसे अधिक 1099 किमी की रेंज, बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

World Record Set By Futuricum Electric Truck जर्मनी की एक डिलीवरी कंपनी DPD के इलेक्ट्रिक ट्रक ने एक बार फुल चार्ज होने पर सबसे लंबी दूरी तय करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। दो ड्राइवर्स ने सिंगल चार्ज पर इसे 1099 किलोमटीर तक चलाया है।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Mon, 13 Sep 2021 09:42 AM (IST)Updated: Tue, 14 Sep 2021 08:21 AM (IST)
Futuricum ट्रक ने सिंगल चार्ज में दिया सबसे अधिक 1099 किमी की रेंज, बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
इस इलेक्ट्रिक ट्रक ने कायम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड (फोटो साभार सोशल मीडिया)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। World Record Set By an Electric Truck : जर्मनी की एक डिलीवरी कंपनी 'DPD' के इलेक्ट्रिक ट्रक Futuricum ने एक बार फुल चार्ज होने पर सबसे लंबी दूरी तय करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। दो ड्राइवर्स ने सिंगल चार्ज पर इसे 1,099 किलोमटीर तक चलाया है। ऑटोमोटिव दिग्गज कॉन्टिनेंटल की मदद से जर्मन डिलीवरी कंपनी 'DPD' द्वारा चलाए गए पूरी तरह से इलेक्ट्रिक डिलीवरी ट्रक ने एक बार फुल चार्ज होने पर सबसे लंबी दूरी तय करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसे एक बंद टेस्टिंग ट्रैक के आसपास 1,099 किलोमीटर यानी 682.88 मील के लगभग चलाया गया है, इसमें 23 घंटे लगे और दो ड्राइवरों ने 4.5 घंटे की पाली में स्विच कर के इसे चलाया, इसकी औसत गति 50 किमी/घंटा (31 मील प्रति घंटे) थी।

loksabha election banner

जानकारी के लिए बता दें ट्रक बनाने वाली कंपनी स्विट्जरलैंड की है और इसे फ्यूचरिकम कहा जाता है और यह वोल्वो ट्रक चेसिस के साथ-साथ ईवी चार्जर और बैटरी पैक पर आधारित पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ट्रक बनाने में माहिर है। अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर, कंपनी द्वारा कहा गया है कि उसके ट्रक सिंगल चार्ज पर मैक्सिमम 760 किमी (472 मील) की ड्राइविंग रेंज प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने वाला फ़्यूचुरिकम लॉजिस्टिक्स 18 ई ट्रक उस अनुमान से भी कहीं ज्यादा आगे निकल गया।

हालांकि यह टेस्ट प्रोफेशन ड्राइवरर्स के लिए ही संभव था, जिन्होंने ट्रक की अवेलेबल रेंज का मैक्सिमम फायदा उठाया और उसे 1,099 किलोमीटर तक चलाने में सक्षम रहे, इस ट्रक में जानी मानी कंपनी कॉन्टिनेंटल ने विशेष टायर्स का इस्तेमाल करवाया था और यह ट्रक पूरी तरह अनलोडेड था। इसलिए इसका वजन 15.5 टन था और इसका अधिकतम रेटेड पेलोड 6.6 टन है। टेस्टिंग के बाद ट्रक की बिजली की खपत 52 kWh/100km या लगभग 1.195 मील /kWh थी, और ट्रक ने Contidrom गोल ट्रैक के कुल 392 चक्कर पूरे किए।

यह स्पष्ट रूप से आदर्श परिस्थितियों में नहीं चल रहा था, हालांकि, उस दिन काफी तेज हवाएं चल रही थीं, और बाहर का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस कम था। यह ट्रक इस साल मई में सक्रिय सेवा में आया था और इसने अब तक 12,033 किमी की दूरी तय की है, इसकी औसत पॉवर कंसप्शन 106.8 kWh/100km (0.58 मील/kWh) थी और सामान्य (स्विस) सड़कों पर इसकी सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज तकरीबन 541 किलोमीटर है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.