Move to Jagran APP

कंफर्म: Tata Safari की लांचिंग तारीख हुआ खुलासा, 22 फरवरी को उठेगा पर्दा

टाटा ने अभी एक वीडियो टीज़र लॉन्च किया है जो सफारी के लॉन्च की तारीख की पुष्टि करता है। कंपनी की इस बहुप्रतीक्षित सफारी एसयूवी को 22 फरवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा। वीडियो को Tata के YouTube चैनल पर अपलोड किया गया है।

By BhavanaEdited By: Published: Tue, 16 Feb 2021 03:13 PM (IST)Updated: Wed, 17 Feb 2021 07:35 AM (IST)
Tata Safari की तस्वीर (फोटो साभार: टाटा मोटर्स)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Safari Launch Date Confirmed: लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगें के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी दमदार सवारी SAFARI की लांचिंग तारीख का खुलासा कर दिया है। टाटा ने अभी यूट्यूब पर एक वीडियो टीज़र लॉन्च किया है जो सफारी के लॉन्च की तारीख की पुष्टि करता है। कंपनी की इस बहुप्रतीक्षित सफारी एसयूवी को 22 फरवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा। 

loksabha election banner

इंजन स्पेक्स और पावर: भारत में सफारी को केवल 2.0-लीटर Kyrotec डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। जिसे हमने हैरियर पर भी देखा है। यह इंजन अधिकतम 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है, और यह पावर केवल फ्रंट पहियों पर ट्रांसफर की जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि टाटा सफारी के साथ 4 × 4 या ऑल-व्हील-ड्राइव की पेशकश नहीं की जाएगी। 

सफारी को एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी +, एक्सजेड और एक्सजेड + नाम से छह वेरिएंट में पेश किया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो सफारी का डिज़ाइन काफी हद तक हैरियर जैसा है। इसमें आपको एक ही स्प्लिट-हेडलैम्प डिज़ाइन मिलता है। वहीं ऊपरी स्लिम स्ट्रिप एलईडी यूनिट है जो टर्न इंडिकेटर के रूप में डबल्स-अप दी गई है। सफारी में एक त्रिकोणीय तीर ग्रिल दी गई है जो क्रोम से लैस है। यह ग्रिल इस कार को अधिक प्रीमियम लुक देती है। वहीं इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील भी मिलते हैं। 

बतौर फीचर्स इस कार में ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियरव्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम 4 स्पीकर, 4 ट्वीटर, 1 सबवूफर और एक एम्पलीफायर से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही Tata iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एक विशाल पैनोरमिक सनरूफ भी दे रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.