Move to Jagran APP

जीएसटी के बाद करोड़ रुपये सस्ती हो गई ये लग्जरी कारें, जानिए

जीएसटी के बाद जानें उन मॉडल्स के बारे में जिनकी कीमतों में लाखों रुपये से करोड़ों रुपये तक की कटौती हुई हैं

By Shubham ShankdharEdited By: Published: Sun, 16 Jul 2017 02:33 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jul 2017 02:48 PM (IST)
जीएसटी के बाद करोड़ रुपये सस्ती हो गई ये लग्जरी कारें, जानिए
जीएसटी के बाद करोड़ रुपये सस्ती हो गई ये लग्जरी कारें, जानिए

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में वस्तू एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू हुए आधा महीना निकल चुका है। ऑटो सेक्टर में कई दिग्गज कार कंपनियों ने पहले ही अपनी गाड़ियों के दामों में फेरबदल कर लिया है। वहीं, लग्जरी कार कंपनियों ने भी अपने सभी मॉडल्स के दामों में भारी कटौती की है। लग्जरी कार जिनकी लंबाई 4 मीटर और 1500cc से ज्यादा इंजन है उन पर 43% (28%+15%) टैक्स लगाया गया है। इससे पहले इनपर करीब 51.8% टैक्स लगाया जाता था। टैक्स दरों में भारी कटौती के चलते लग्जरी कार कंपनियों ने अपने मॉडल्स की कीमतें काफी कम कर दी हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन मॉडल्स के बारे में जिनकी कीमतों में लाखों रुपये से करोड़ों रुपये तक की कटौती हुई हैं।

loksabha election banner

1. बीएमडब्ल्यू एक्स5:

पेट्रोल और डीजल इंजन वाली इस लग्जरी कार की कीमत जीएसटी से पहले 79.9 लाख रुपये थी जो कि 1 जुलाई से 67.9 लाख रुपये हो गई है। यानी बीएमडब्ल्यू एक्स5 की कीमत 3 लाख रुपये कम हुई है। बीएमडब्ल्यू की सबसे बड़ी एसयूवी है। यह 5 वेरिएंट में 5 और 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है।

2. फोर्ड मस्टैंग:

जीएसटी लागू होने के बाद फोर्ड मस्टैंग की कीमतें 6 लाख रुपये तक कम हुई हैं। अब इसकी कीमत 66.30 लाख रुपये है। इस कार में 4951cc वी8 इंजन लगा है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 6,500rpm पर 401ps की पावर और 4,250rpm पर 515Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

3. ऑडी क्यू7:

जीएसटी के बाद इसकी कीमतों में 8.06 लाख रुपये की कटौती हुई है। अब ऑडी क्यू7 की कीमत 72.9 लाख से 80.95 लाख रुपये तक है। इसमें 272bhp और 600Nm टॉर्क वाला 3.0 लीटर TDI डीजल इंजन लगा है। कंपनी जल्द ही ऑडी एसक्यू7 को भी लॉन्च करने जा रही है।

4. जैगुआर एक्सजे:

जैगुआर एक्सजे की वेरिएंट के हिसाब से कीमत 97.39 लाख रुपये से लेकर 1.08 करोड़ रुपये तक है। कंपनी ने इसकी कीमतों में जीएसटी के बाद 10 लाख रुपये की कटौती की है। जैगुआर एक्सजे में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 237bhp की पावर और 340Nm का टॉर्क देता है।

5. पोर्शे 911:

पोर्श 911 भारत में 911 कैरेरा, 911 कैरेरा एस, 911 टर्बो और 911 टर्बो एस कैब्रियोलेट वर्जन के साथ उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1.42 करोड़ रुपये है। जीएसटी के बाद इसकी कीमतों में 13 लाख रुपये की कटौती हुई है। इसमें 3.4 लीटर इंजन लगा है जो 325bhp की पावर और 390Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका टॉप टर्बो एस इंजन 560bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

6. फरारी एफ12:

जीएसटी के बाद फरारी एफ12 बर्लिनेटा की कीमत 4.71 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इसकी कीमत में 23 लाख रुपये की कटौती की है। इसमें 6.2 लीटर वी12 इंजन लगा है। 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह इंजन 731bhp की पावर और 690Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 340kmph है।

7. लम्बोर्गिनी अवेंटाडोर:

जीएसटी के बाद लम्बोर्गिनी अवेंटाडोर की कीमत में 24 लाख रुपये की कटौती हुई है। इसमें 6.5 लीटर वी12 इंजन लगा है। 7 स्पीड सिंगल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह इंजन 730ps की पावर और 690Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

8. मर्सिडीज मैयबैक:

मर्सिडीज मैयबैक एस 500 और एस 600 को भारत में सितंबर 2015 में लॉन्च किया गया था। एस500 को भारत में ही बनाया जाता है जबकि एस600 को सीबीयू रूट के जरिए भारत लाया जाता है। जीएसटी के बाद इसकी कीमतों में 26 लाख रुपये की कटौती हुई है। एस500 में 435bhp और 700Nm टॉर्क वाला 4663cc का इंजन लगा है। वहीं एस600 में 523bhp और 830Nm टॉर्क वाला 5980cc का इंजन लगा है।

9. रोल्स रॉयस फैंटम:

रोल्स रॉयस के भारत में 4 मॉडल्स ही उपलब्ध हैं। इसमें फैंटम सबसे महंगी है जिसकी कीमत 6.46 करोड़ रुपये है। जीएसटी के बाद इसकी कीमत में 67 लाख रुपये की कटौती हुई है। इसमें 6.75 लीटर वी12 इंजन लगा है। यह इंजन 453bhp की पावर और 720Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 240kmph है।

10. बुगाटी वेयरॉन:

जीएसटी से पहले इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये थी। अब इसकी कीमत ऑन रोड 2.74 करोड़ रुपये तक कम कर दी गई है। इसमें 8.0 लीटर क्वाड टर्बोचार्ज्ड W16 सिलेंडर इंजन लगा है। 7993cc का पेट्रोल इंजन 987bhp की पावर और 1250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 407 किलोमीटर प्रति घंटा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.