Move to Jagran APP

अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी लग्जरी कारें, देखें पूरी लिस्ट

अभिषेक बच्चन ज्यादा तर अपनी यात्रा के समय ऑडी A8L का इस्तेमाल करते हैं। इसी कार में वह हाल ही में मूवी थिएटर के बाहर नजर आए हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 12 Sep 2018 12:52 PM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 07:52 AM (IST)
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी लग्जरी कारें, देखें पूरी लिस्ट
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी लग्जरी कारें, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन लंबे समय के बाद 'मनमर्जिया' फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। बता दें, इससे पहले उनकी आखिरी फिल्म 'हाउसफुल 3' थी, जो कि करीब दो साल पहले रिलीज हुई थी। अपने पिता की तरह जूनियर बच्चन भी लग्जरी कारों के दीवाने हैं। हाल ही में इन्हें फिर मूवी थिएटर के बाहर अपनी आकर्षक कार के साथ देखा गया। तो आज हम आपको अपनी इस खबर में उन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें बच्चन परिवार हमेशा यात्रा करते हुए दिखाई देता है।

loksabha election banner

ऑडी A8L

अभिषेक बच्चन ज्यादा तर अपनी यात्रा के समय ऑडी A8L का इस्तेमाल करते हैं। इसी कार में वह हाल ही में मूवी थिएटर के बाहर नजर आए हैं। बच्चन के पास मौजूद ऑडी A8L का पुरानी जनरेशन का मॉडल है, जिसमें 4.2 लीटर V8 इंजन दिया गया है, जो 6,800 rpm पर 345bhp की पावर और 3,500 rpm पर 440Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और यह ऑडी के क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम पर काम करती है।

W221 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास S350d

अभिषेक बच्चन कई बार एश्वर्या राय के साथ W221 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास S350d में भी नजर आए हैं। W221 मर्सिडीज-बेंज का जनरेशन है और इसे 2005 से लेकर 2013 के बीच बनाई गई है, लेकिन अब इसे मौजूदा W222 जनरेशन लग्जरी सेडान ने रिप्लेस कर दिया है। W221 एस-क्लास S350d में 3.0 लीटर V6 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है, जो 232bhp की पावर और 540Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है जो रियर व्हील्स में पावर सप्लाई करता है।

W222 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास S500

W222 मर्सिडीज-बेंज S500 अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम है। इस कार में उन्हें कई बार देखा गया है। W222 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास S500 में 4.7 लीटर बाई-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 449bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ रियर व्हील्स पर पावर सप्लाई करता है।

मर्सिडीज-बेंज GL63 AMG

मर्सिडीज-बेंज GL63 AMG को हाल ही में अभिषेक बच्चन के कार कलेक्शन में शामिल किया गया है। GL63 मर्सिडीज-AMG की सबसे पावरफुल वर्जन है जो कि मर्स की फ्लैगशिप एसयूवी से लिया गई है, जिसकी भारत में बिक्री हो रही है। GL63 AMG में 5.5 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 549bhp की पावर और 760Nm का टॉर्क देता है। इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है जो चारों पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

बेंटले कॉन्टिनेंटल GT

बेंटले कॉन्टिनेंटल GT बच्चन परिवार को राजनेता अमर सिंह ने तोहफे मेें दी थी। इस कार में 6.0 लीटर ट्विन-टर्बो W12 इंजन लगा है, जो 552bhp की पावर और 650Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कार की टॉप स्पीड 318 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें:

दिवाली तक खरीदना चाहते हैं नई कार तो अभी कराएं बुकिंग, जानें कितना है वेटिंग पीरियड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.